ऑनलाइन गेम खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 13 मोबाइल व लेपटॉप जब्त

 0
ऑनलाइन गेम खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 13 मोबाइल व लेपटॉप जब्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

ऑनलाइन गेम खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 13 मोबाइल व लेपटॉप जब्त

सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन जुआ खिलाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 13 मोबाइल और लैपटॉप भी जप्त किए हैं। सदर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि उन्हें रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नई चौराहे की तरफ से बिना नंबर की मोटरसाइकिल आ रही है। बाइक से तीन लड़के सांवली की तरफ आ रहे हैं। ये लोगों को ऑनलाइन जुआ खिलाने का काम करते हैं। आरोपियों के पास लैपटॉप और मोबाइल फोन हैं।

सदर थना पुलिस की टीम ने चंदपुरा चौराहे के पास बाइक रुकवा कर तीनों युवकों की तलाशी ली। युवकों के पास से 13 मोबाइल फोन और लैपटॉप मिले हैं। मोबाइल व लेपटॉप को जप्त कर तीनों आरोपियों विक्रम सिंह जाट (30), इंद्र सिंह (23) और अनिल कुमार (23) निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी कई ऑनलाइन वेबसाइट पर आईडी बनाकर लोगों को जुआ खिलाने का काम करते हैं। आरोपी ज्यादातर अपनी लोकेशन चेंज करते रहते हैं, जिससे वे पकड़ में नहीं आए। आरोपियों के खातों की डिटेल खंगाली जा रही है। आरोपियों से कितने लोग जुड़े हुए थे और वे किन-किन को ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Three accused of providing online games arrested, 13 mobiles and laptops seized

Sadar police station has arrested three accused in the case of online gambling. Police have also seized about 13 mobiles and laptops from the accused. Sadar police station is interrogating the accused. Police Station Officer Sunil Jangid said that he received information through an informer on Sunday that a motorcycle without a number was coming from the new intersection. Three boys are coming towards Sanwali on a bike. They help people to gamble online. The accused have laptops and mobile phones.

The Sadar police station team stopped the bike near Chandpura intersection and searched the three youths. 13 mobile phones and laptops have been found from the youth. The three accused, Vikram Singh Jat (30), Inder Singh (23) and Anil Kumar (23), residents of Fatehpur, have been arrested after seizing the mobile and laptop. According to the police, the three accused make people gamble by creating IDs on many online websites. The accused mostly keep changing their location, due to which they are not caught. The details of the accounts of the accused are being scrutinized. Information is also being collected about how many people were associated with the accused and to whom they used to provide online betting.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT