राजस्थान विधानसभा ड्यूटी के दौरान CISF जवान की अपनी ही बंदूक से हुई मौत, गाड़ी में बैठते वक्त हुआ हादसा

 0
राजस्थान विधानसभा ड्यूटी के दौरान CISF जवान की अपनी ही बंदूक से हुई मौत, गाड़ी में बैठते वक्त हुआ हादसा
विज्ञापन3
.

राजस्थान विधानसभा ड्यूटी के दौरान CISF जवान की अपनी ही बंदूक से हुई मौत, गाड़ी में बैठते वक्त हुआ हादसा

राजस्थान विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जवान से अचानक अपनी ही बंदूक का ट्रिगर दब गया। गोली लगने से जवान की मौत हो गई। गोली जबड़े से घुसी और सिर को चीरते हुए निकलकर कार की छत के आर-पार हो गई। 

घटना सीकर जिले के फतेहपुर के बुद्धगिरी मंडी के पास मंगलवार सुबह 6 बजे की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार 402 कंपनी गुवाहाटी,असम में कार्यरत सीआईएसएफ जवान देवीलाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। जवान गांव चनाना, चिड़ावा झुंझुनूं का रहने वाला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

विज्ञापन4 .