बीकानेर: दोस्तों ने दोस्त की धोखाधड़ी,विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी 

 0
बीकानेर: दोस्तों ने दोस्त की धोखाधड़ी,विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: दोस्तों ने दोस्त की धोखाधड़ी,विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी 

बीकानेर: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर के चूनावढ़ क्षेत्र में स्थित इस मामले में जसप्रीतसिंह ने हरप्रीतसिंह और जसमीतसिंह नाम के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इन आरोपियों और प्रार्थी के बीच की दोस्ती ने मामले को और ज्यादा गंभीर बना दिया है।

जसप्रीतसिंह ने अपनी दुःखद दास्तान साझा की, जिसमें उन्हें वर्ष 2020 में दो आरोपियों ने उसे विदेश भेजने का वादा किया था। उन्होंने आरोपियों को रुपए भी दिए, परंतु विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। जब उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया, तो उन्हें धोखा मिला।

मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दोस्ती के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है, और अब आरोपियों की खोज जारी है।

Bikaner: Friends cheated friends, fraud of lakhs in the name of sending money abroad

Bikaner: A case of fraud worth lakhs in the name of sending money abroad has come to light. Jaspreet Singh has filed a case against two youths named Harpreet Singh and Jasmeet Singh in this case located in Chunavadh area of Sriganganagar. The friendship between these accused and the applicant has made the matter more serious.

Jaspreet Singh shared his sad story in which two accused had promised to send him abroad in the year 2020. He also gave money to the accused, but the process of sending it abroad did not start. When he contacted the accused, he was cheated.

The applicant complained to the police regarding the matter, after which the police started investigating the matter. In this case, there has been an allegation of fraud in the name of friendship, and now the search for the accused is going on.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT