बीकानेर : ट्रक ने मारी स्विफ्ट कार को टक्कर, 3 बच्चों की मौत, 6 घायल, पीबीएम रैफर

 0
बीकानेर : ट्रक ने मारी स्विफ्ट कार को टक्कर, 3 बच्चों की मौत, 6 घायल, पीबीएम रैफर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर : ट्रक ने मारी स्विफ्ट कार को टक्कर, 3 बच्चों की मौत, 6 घायल, पीबीएम रैफर

बीकानेर. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शाम से लेकर सुबह तक सड़कों पर बारात की गाड़ियां दौड़ रही है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जो एक शादी में जा रहे थे।

एक झटका लगा और गाड़ी तमेत लोग हो गए चकनाचूर

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवाल लोगों की मौत ट्रक से हुई या फिर अन्य किसी वहां से लेकिन हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसे देखने पर यू लगता हो मानो किसी ने बड़ा पत्थर इस गाड़ी पर रख दिया हो। पूरा हादसा आडसर गांव से 4 किलोमीटर दूर सरदारशहर की तरफ हुआ।

मासूम बच्चे भी थे कार में सवार

जिस गाड़ी की भिड़ंत हुई उसमें दो गांव के 10 लोग सवार थे जिनमें बच्चे भी शामिल है। मरने वालों में तीन बच्चे और एक पुरुष है जबकि अन्य सभी लोग घायल हो चुके हैं जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इन सभी के शरीर के जगह-जगह फ्रैक्चर हुए हैं।

हादसा इतना खतरनाक-गाड़ी काटकर शव निकाले

हालांकि अभी तक उनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन जानकारी में आया है कि गाड़ी सवार लोग सुरजनसर और बिरमसर से बंधनाऊ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया। जिन तीनों बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी उम्र 15 साल से भी कम है। केवल इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 बच्चों की मौत की दु:खद खबर सामने आई है तथा 6 घायल भी हुए जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। 

जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के आडसर-भादासर के पास एक ट्रक ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में तीन बच्चो की मौत हो गयी है और महिलाओं सहित करीब 6 जने घायल हो गए है। घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

<meta name="keywords" content="Bikaner, road accident, wedding season, car accident, truck collision, Adsar village, Sardarshahar, Surjansar, Biramsar, Bandhanau wedding, children dead">
<meta name="description" content="A tragic road accident in Bikaner during the wedding season resulted in the death of four people, including three children, who were traveling in a car to attend a wedding ceremony. The collision with a truck was so severe that the car was completely shattered, leading to fatalities and injuries among the passengers.">

Bikaner: Truck hits Swift car, 3 children killed, 6 injured, PBM referred

Bikaner. These days wedding season is going on in Rajasthan. Processional vehicles are running on the roads from evening till morning. But meanwhile, a painful incident has come to light from Bikaner, Rajasthan. Here four people died in a road accident who were going to a wedding.

There was a shock and the car and the people were shattered to pieces.

Although it is not yet clear whether the people died due to the car or the truck or someone else, but the car was completely shattered in the accident. Looking at it, it seems as if someone has placed a big stone on this vehicle. The entire accident happened towards Sardarshahar, 4 kilometers away from Adsar village.

Innocent children were also in the car

The vehicle in which the collision occurred was carrying 10 people from two villages, including children. The dead included three children and a man, while all the others were injured, including three women. He has been admitted to the local hospital where he is being treated. According to doctors, all of them have fractures at various places in their bodies.

The accident was so dangerous that the car was cut and the dead body was taken out.

Although their names have not been revealed yet, it has been learned that the people traveling in the vehicle were going from Surjansar and Biramsar to attend the Bandhanau wedding ceremony. During this time this entire accident happened. The three children who died in this accident are less than 15 years of age. Not only this, the police said that this accident was so dangerous that the people were taken out by cutting the vehicle.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT