बीकानेर : मतगणना के दिन यातायात की रहेगी विशेष व्यवस्था

 0
बीकानेर : मतगणना के दिन यातायात की रहेगी विशेष व्यवस्था

 

बीकानेर : मतगणना के दिन यातायात की रहेगी विशेष व्यवस्था


विधानसभा चुनावों की मतगणना तीन दिसंबर को पोलिटेक्निक कॉलेज भवन में होगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के अनुसार इस व्यवस्था से यातायात सुचारु बना रहेगा।

यह रहेगा इंतजाम…
वीआईपी पार्किग पार्किग : वीआईपी (अनुमत) वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 01 से प्रवेश देकर मतगणना भवन के पीछे की तरफ पार्क करवाया जाएगा।

-मतगणना में शामिल कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग : मतगणना में शामिल सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वाहनों को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के गेट नम्बर 02 से प्रवेश देकर दाहिनी तरफ बने ग्राउण्ड में पार्क करवाया जाएगा।

मतगणना एजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग : मतगणना में शामिल सभी एजेन्ट्स के वाहनों की पार्किंग आई.टी.आई. कॉलेज ग्राउण्ड में करवाई जावेगी। पुलिस ने सभी मतगणना एजेन्ट्स से अनुरोध किया है कि अपने वाहन जेएनवीसी कॉलोनी की तरफ से महर्षि गौतम व राजवंश सर्किल से आईटीआई कॉलेज ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर गेट नं 3 से पोलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश करें।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था : विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना के दिन मतगणना स्थल (राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज ) के चारो तरफ 100 मीटर दूरी तक के समस्त मार्ग बन्द रहेगे।

अत: आमजन से अपील की जाती है कि राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के समीप के मार्गों को छोडक़र वैकल्पिक मार्गो से आवागमन कर पुलिस व प्रशासन की यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

Bikaner: There will be special arrangements for traffic on the day of counting.


The counting of votes for the assembly elections will take place on December 3 in the Polytechnic College building. In this regard, the police administration has made special arrangements for traffic and parking. According to Superintendent of Police Tejaswani Gautam, this arrangement will ensure smooth traffic flow.

This will be the arrangement…
VIP Parking Parking: VIP (permitted) vehicles will be allowed to enter from Gate No. 01 of the Government Polytechnic College and will be parked at the back side of the counting building.

- Parking of vehicles of the employees involved in the counting of votes: The vehicles of all the employees and officers involved in the counting of votes will be entered from Gate No. 02 of the Government Polytechnic College and will be parked in the ground on the right side.

Parking of vehicles of counting agents: Parking of vehicles of all the agents involved in counting of votes will be done at ITI. It will be conducted in the college grounds. Police have requested all the counting agents to park their vehicles at ITI College Ground from Maharishi Gautam and Rajvansh Circle from JNVC Colony side and enter Polytechnic College from Gate No. 3.

The traffic arrangement will be as follows: On the day of counting of votes for the Assembly General Elections 2023, all roads up to a distance of 100 meters around the counting venue (Government Polytechnic College) will remain closed.

Therefore, an appeal is made to the general public to cooperate with the police and administration in traffic management by leaving the routes near the Government Polytechnic College and traveling through alternative routes.