सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर, जानें यहां

 0
सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर, जानें यहां

सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम,आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर,जानें यहां

जयपुर। आज अगस्त महिने की आखरी तारीख है। सितंबर के महीने में कई अहम वित्तीय नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति को जानना जरूरी है कि सितंबर महीने में क्या बड़े बदलाव होने वाले हैं। इनमें सबसे अहम काम 2000 रुपये के बचे हुए नोटों को 30 सितंबर तक बदलवाने जैसे कई जरुरी काम है। आइए जानते हैं सितंबर महीने में होने वाले अहम बदलावों के बारे में-

गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ा बदलाव
केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह लाभ पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा अलग से मिलेगा। ऐसे में इस योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 400 रुपये का लाभ होने वाला है। सरकार ने इस अहम फैसले का ऐलान अगस्त में ही कर दिया है। ऐसे में जब आप सितंबर में सिलेंडर बुक करेंगे तो आपको प्रति सिलेंडर 200 रुपये कम भुगतान करना होगा।

आधार कार्ड दोबारा कराना होगा वेरिफाई
अगर आप अपने आधार को फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको इसे 14 सितंबर 2023 तक फ्री में अपडेट करा सकते है। आपको बता दें कि यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक आधार को फ्री में अपडेट करने की समय सीमा तय की है। पहले यह सुविधा केवल 14 जून तक दी गई थी, उसके बाद इसे 14 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था।

क्रेडिट कार्ड के नियम बदल जायेंगे
अगर आपके पास एक्सिस बैंक का मैग्नस क्रेडिट कार्ड है तो सितंबर महीने से इसके नियम और शर्तों में बड़े बदलाव हो सकते हैं। 1 सितंबर से नए कार्डधारकों को सालाना शुल्क के तौर पर 12,500 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। वहीं, पुराने ग्राहकों को 10,000 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। पूरे वर्ष के दौरान 25 लाख रुपये तक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

बंद हो जाएगी SBI की ये सुविधा!
अगर आप एसबीआई की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो सितंबर महीने तक ही ऐसा कर सकते हैं। इस खास स्कीम में निवेश की समयसीमा 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है। एसबीआई की इस स्कीम का फायदा सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगो की तुलना में पांच साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 7.50% तक का ब्याज मिलता है।

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव
सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत का ऐलान किया है। अब सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को भी उम्मीद है कि सितंबर महीने से उन्हें राहत मिलेगी. आने वाले त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं पर दबाव कम करने के लिए सरकार इनकी कीमतों में कटौती का भी ऐलान कर सकती है। हालांकि, इसका खुलासा 31 अगस्त की आधी रात तक ही हो पाएगा।

पैन और आधार को लिंक करना अनिवार्य है
पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के मामले में भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर कोई नागरिक इस महीने के अंत तक पैन-आधार को लिंक नहीं कराता है तो उसका पैन कार्ड सितंबर महीने के बाद यानी 1 अक्टूबर 2023 को निष्क्रिय हो जाएगा। अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट पर पड़ेगा।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव
हर महीने की आखिरी तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में अगस्त महिने के अंत में आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए राहत की घोषणा की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लंबे समय बाद सितंबर महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

डीमैट खाता पूरा करने की अंतिम तिथि
यदि आपने डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, तो आपको यह काम भी 30 सितंबर 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए। बिना नॉमिनेशन वाले खाते को उक्त तिथि के बाद सेबी द्वारा निष्क्रिय किया जा सकता है।

These rules will change from September, there will be direct impact on common people, know here

Jaipur. Today is the last date of the month of August. There is going to be a big change in many important financial rules in the month of September. In such a situation, it is important for every person to know that what major changes are going to happen in the month of September. Among these, the most important work is to exchange the remaining notes of 2000 rupees by 30 September. Let us know about the important changes that will happen in the month of September-

Big change in the price of gas cylinder
The Union Cabinet has announced a subsidy of Rs 200 on LPG cylinder. The beneficiaries of Ujjwala Yojana will get this benefit separately in addition to the subsidy of Rs 200 they are already getting. In such a situation, the beneficiaries of this scheme are going to get a profit of Rs 400 per cylinder. The government has announced this important decision in August itself. In such a situation, when you book a cylinder in September, you will have to pay Rs 200 less per cylinder.

Aadhaar card will have to be verified again
If you want to update your Aadhaar for free, then you can update it for free till 14 September 2023. Let us tell you that UIDAI has set a deadline of September 14 to update Aadhaar for free. Earlier this facility was given only till June 14, after which it was extended till September 14.

credit card rules will change
If you have a Magnus Credit Card of Axis Bank, then there may be major changes in its terms and conditions from the month of September. From September 1, new cardholders will have to pay an annual fee of Rs 12,500 plus GST. Whereas, old customers will have to pay Rs 10,000 plus GST. The fee will be waived off for customers making purchases up to Rs 25 lakh during the entire year.

This facility of SBI will be closed!
If you want to invest in SBI's VCare scheme, then you can do so only till the month of September. The investment deadline in this special scheme is ending on 30 September 2023. Only senior citizens can take advantage of this scheme of SBI. Under this scheme, senior citizens get an interest of up to 7.50% for a period of five years and above as compared to the general public.

Changes in CNG and PNG prices
The government has announced relief in the prices of LPG gas cylinders. Now CNG and PNG consumers are also hopeful that they will get relief from the month of September. In order to reduce the pressure on consumers in the coming festive season, the government may also announce a reduction in their prices. However, this will be revealed only till midnight of 31st August.

Linking PAN and Aadhaar is mandatory
A big update has also come out in the matter of linking PAN and Aadhaar card. If a citizen does not link PAN-Aadhaar by the end of this month, then his PAN card will become inactive after the month of September i.e. on 1 October 2023. If your PAN is not linked with Aadhaar then it will affect your demat account.

Change in prices of petrol and diesel
On the last date of every month, petroleum companies review the prices of petrol and diesel. In such a situation, relief can be announced in view of the coming festival season at the end of August. If this happens, then after a long time, a change in the prices of petrol and diesel can be seen from the month of September.

Last date for completion of demat account
If you have not completed the process of nomination in demat account, then you should complete this work also before 30 September 2023. An account without nomination can be deactivated by SEBI after the said date.