हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर का दल ने हिमोफिलिया डे केयर सैन्टर की मांग की, प्रशासन से शीघ्र कार्रवाही की जाने की अपील

 0
 हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर का दल ने हिमोफिलिया डे केयर सैन्टर की मांग की, प्रशासन से शीघ्र कार्रवाही की जाने की अपील

 

हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर का दल ने हिमोफिलिया डे केयर सैन्टर की मांग की, प्रशासन से शीघ्र कार्रवाही की जाने की अपील

हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर के एक दल ने हिमोफिलिया डे केयर सैन्टर को शुरू करने के लिए पी.बी.एम अस्पताल के अधीक्षक से मिलाकर उनकी मांगें प्रस्तुत की हैं।

 हिमोफिलिया सोसायटी के अध्यक्ष रवि व्यास और विकास संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गहलोत शामिल थे। सोसायटी ने इसे शुरू करवाने हेतु एक ज्ञापन दिया है जिसमें यह दावा किया गया है कि राजस्थान सरकार ने 2020 में आदेश दिया था कि हिमोफिलिया डे केयर सैन्टर को दुबारा शुरू किया जाए, लेकिन अब तक इसमें किसी कार्रवाही की गई नहीं है। 

सोसायटी के पदाधिकारीयों ने अधिकारियों को इस मुद्दे पर अवगत कराने के लिए कई बार प्रयास किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है। सोसायटी के सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि वे कई बार आधिकारिकता प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। 

युवा अध्यक्ष विजय कुमार ने भी सोसायटी की समस्याओं की ओर ध्यान खींचते हुए कहा कि हिमोफिलिक रोगियों को उच्च जीवन रक्षा मिलने में काफी समय लग रहा है और इससे उनका जीवन खतरे में रहता है। उन्होंने मांग की है कि हिमोफिलिया डे केयर सैन्टर को शीघ्र शुरू करने के लिए प्रशासन से कार्रवाही हो।