प्रादेशिक सेना में मेजर बनना चाहते हैं सचिन पायलट, प्रमोशन के लिए दी लि​खित परीक्षा

 0
प्रादेशिक सेना में मेजर बनना चाहते हैं सचिन पायलट, प्रमोशन के लिए दी लि​खित परीक्षा

प्रादेशिक सेना में मेजर बनना चाहते हैं सचिन पायलट, प्रमोशन के लिए दी लि​खित परीक्षा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के बाद सचिन पायलट प्रदेश में किस भूमिका में होंगे, यह आने वाला समय बताएगा. इस बीच पायलट टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में एक के बाद एक प्रमोशन पाने के लिए प्रयास करते जा रहे हैं. पायलट ने सोमवार को टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन से मेजर बनने के लिए पार्ट-बी परीक्षा दी है.

दरअसल सचिन पायलट राजनीति के मैदान के साथ ही 124 सिख रेजीमेंट टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन पद पर भी हैं, जिन्होंने आज प्रमोशन के लिए नई दिल्ली में कंट्रोनमेंट हेड क्वार्टर में लिखित परीक्षा दी. यह परीक्षा पास करने के बाद सचिन पायलट भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन से प्रमोट होकर मेजर बन जाएंगे. परीक्षा के बाद वे अपने साथी आर्मी अधिकारियों के साथ नजर आए.

पिता के नक्शे कदम पायलट: सचिन पायलट के पिता भारतीय वायु सेना में पायलट थे. उन्होंने 1972 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में बहादुरी का परिचय दिया था और यही कारण था कि राजेश्वर प्रसाद विधूड़ी को इंदिरा गांधी ने भरतपुर से कांग्रेस का लोकसभा का टिकट तो दिया ही, उन्हें भारतीय वायुसेना में पायलट होने के चलते नया नाम राजेश पायलट दिया. अब सचिन पायलट भी पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में एक राजनेता के तौर पर तो अपनी छाप छोड़ी ही है. इसके साथ ही साल 2012 में प्रादेशिक सेना ज्वाइन की थी और उसमें पायलट केंद्र सरकार में मंत्री भी थे. साल 2021 में सचिन पायलट सिख रेजीमेंट में कैप्टन रैंक पर प्रमोट हुए थे और बीते दो दिनों से वे मेजर पद पर प्रमोशन पाने के लिए लिखित परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के परिणाम में पास होते ही सचिन पायलट कैप्टन से मेजर बन जाएंगे.

युद्ध के समय टेरिटोरियल आर्मी देती है भारतीय सेना को सपोर्ट: टेरिटोरियल आर्मी युद्ध के समय भारतीय सेवा को सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध करवाने वाली सबसे महत्वपूर्ण यूनिट मानी जाती है. सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी के इन्फेंट्री का हिस्सा हैं, जो युद्ध के दौरान भारतीय सेना को बैकअप सपोर्ट प्रदान करती है. यह बैकअप सपोर्ट जितना महत्वपूर्ण होता है, उतनी ही ज्यादा मजबूती से दुश्मनों का मुकाबला करती है. साल 1962 और 1965 के युद्धों के दौरान भी टेरिटोरियल आर्मी के जवानों और अधिकारियों ने सेना का साथ दिया था.

Sachin Pilot wants to become Major in Territorial Army, gave written exam for promotion
 
Only time will tell what role Sachin Pilot will play in the state after Rajasthan Assembly elections 2023. Meanwhile, pilots are trying to get promotion one after the other in the Territorial Army. On Monday, the pilot gave the Part-B examination to become a Captain from a Major in the Territorial Army.
 
In fact, Sachin Pilot, along with the political field, is also holding the post of Captain in 124 Sikh Regiment Territorial Army, who today gave a written examination for promotion at the Containment Head Quarters in New Delhi. After passing this exam, Sachin Pilot will be promoted from Captain to Major in the Indian Territorial Army. After the examination, he was seen with his fellow army officers.
 
 
 
 
Pilot's footsteps: Sachin Pilot's father was a pilot in the Indian Air Force. He had shown bravery in the war against Pakistan in 1972 and this was the reason why Indira Gandhi not only gave Congress Lok Sabha ticket from Bharatpur to Rajeshwar Prasad Vidhuri, but also gave him the new name Rajesh Pilot because he was a pilot in the Indian Air Force. Now Sachin Pilot is also following the footsteps of his father, who has left his mark as a politician in the Congress Party. Along with this, he had joined the Territorial Army in the year 2012 and the pilot was also a minister in the Central Government. In the year 2021, Sachin Pilot was promoted to the rank of Captain in the Sikh Regiment and for the last two days he has been giving written examination to get promotion to the post of Major. As soon as Sachin passes the exam results, he will become a Major from Pilot Captain.
 
 
 
 
Territorial Army provides support to the Indian Army during war: Territorial Army is considered to be the most important unit that provides support system to the Indian Army during war. Sachin Pilot is part of the infantry of the Territorial Army, which provides backup support to the Indian Army during wars. The more important this backup support is, the more powerful it is in combating the enemies. Even during the wars of 1962 and 1965, the soldiers and officers of the Territorial Army supported the army.