अजब गजब यह मकान, घर का एक दरवाजा राजस्थान में खुलता तो दूसरा दूसरा हरियाणा में...

 0
अजब गजब यह मकान, घर का एक दरवाजा राजस्थान में खुलता तो दूसरा दूसरा हरियाणा में...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

अजब गजब यह मकान, घर का एक दरवाजा राजस्थान में खुलता तो दूसरा दूसरा हरियाणा में...

 राजस्थान में एक मकान अजब और गजब ही है। वैसे तो ये मकान काफी साधारण सा दिखता है। लेकिन इस मकान का एक दरवाजा राजस्थान में खुलता है तो दूसरा हरियाणा में खुलता है। हैरानी की बात यह है कि इसके कुछ कमरे एक स्टेट में हैं तो इस घर का आंगन दूसरी स्टेट में आता है।

रिश्तेदारों से मिलने भी दूसरी स्टेट में जाते लोग
अक्सर हम अपने दूर दराज के रिश्तेदारों से मिलने के लिए घंटों का सफर तय करते हैं। एक शहर से दूसरे शहर में जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही घर में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्यों को एक दूसरे से मिलने के लिए स्टेट मतलब एक राज्य पार करना पड़ता हो।

एक दूसरे से मिलने पार करते स्टेट
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर जिले में है। यहां का रहने वाला दायमा परिवार एक दूसरे से मिलने के लिए राज्य पार करता है। इनके मकान के कमरे तो हरियाणा में है लेकिन आंगन राजस्थान में। मकान का दरवाजा तो हरियाणा में है लेकिन हवा घर में राजस्थान की ही आती है। यह मकान आधा हरियाणा और आधा अलवर यानि राजस्थान बॉर्डर में है।

6 कमरे राजस्थान में 4 हरियाणा
इन लोगों के मकान में कुल 10 कमरे हैं जिसमें से 6 कमरे तो राजस्थान में आते हैं और चार कमरे हरियाणा में। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि परिवार का एक सदस्य दो बार हरियाणा से पार्षद रह चुका है जबकि एक दूसरा सदस्य तीन बार राजस्थान में पार्षद है।

एक भाई राजस्थान तो दूसरा हरियाणा
साल 1960 में टेकराम दायमा यहां रहने के लिए आ गए थे। जिनके दो बेटे कृष्ण और ईश्वर हुए। पूरा परिवार एक जगह ही रहने लगा। लेकिन राज्यों की सीमा के चलते ईश्वर के सारे डॉक्यूमेंट राजस्थान के हैं तो वही उनके भाई कृष्ण के सभी डॉक्यूमेंट्स हरियाणा के हैं। अब भले ही दो राज्यों की सीमा ने इस परिवार को अलग.अलग स्टेट में बांट दिया हो लेकिन हकीकत में दोनों में प्यार अटूट है।

This house is amazing, one door of the house opens in Rajasthan and the other door opens in Haryana...

  There is a house in Rajasthan which is strange and wonderful. Actually, this house looks quite ordinary. But one door of this house opens in Rajasthan and the other door opens in Haryana. The surprising thing is that some of its rooms are in one state while the courtyard of this house is in another state.

People also go to other states to meet relatives
Often we travel for hours to meet our far-flung relatives. Move from one city to another. But have you ever thought that members of the same family living in the same house have to cross a state to meet each other?

crossing states to meet each other
One such case is in Alwar district of Rajasthan. The Dayama family living here crosses the state to meet each other. The rooms of his house are in Haryana but the courtyard is in Rajasthan. The door of the house is in Haryana but the air coming into the house is from Rajasthan only. Half of this house is in Haryana and half in Alwar i.e. Rajasthan border.

6 rooms in rajasthan 4 haryana
There are a total of 10 rooms in the house of these people, out of which 6 rooms are in Rajasthan and four rooms are in Haryana. The most surprising thing is that one member of the family has been a councilor from Haryana twice while another member has been a councilor from Rajasthan thrice.

One brother from Rajasthan and the other from Haryana
Tekram Dayma came to live here in the year 1960. Who had two sons Krishna and Ishwar. The whole family started living at one place. But due to the border of states, all the documents of Ishwar are from Rajasthan while all the documents of his brother Krishna are from Haryana. Now even though the border of two states has divided this family into different states, in reality the love between the two is unbreakable.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT