इनामी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार,लाखों रुपये लेकर हुए थे फरार

 0
इनामी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार,लाखों रुपये लेकर हुए थे फरार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इनामी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार, लाखों रुपये लेकर हुए थे फरार

अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने इनामी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये लेकर फरार होने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनईबी थाना प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि आरोपी अमित रत्नाकर निवासी देवास एमपी, दिलीप सैन निवासी धार एमपी और शिवराम सिंह निवासी मुरैना एमपी ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक चिटफंड कंपनी खोली थी, जिसके साथ अन्य लोग भी इस कंपनी में काम करते थे।

आरोपियों ने चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की रकम ले ली और कंपनी को बंदकर लोगों के लाखों रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। इस पर पीड़ित लोगों ने थाने पर धोखाधड़ी कर पैसे ले जाने का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह ने मामला दर्जकर इन्वेस्टिगेशन शुरू किया और आरोपी अमित रत्नाकर निवासी देवास एमपी दिलीप सैन निवासी धार एमपी और शिवराम सिंह निवासी मुरैना एमपी को अलवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया, जिनका पुलिस कस्टडी रिमांड चल रहा है।


आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अन्य राज्यों में भी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से रकम ली और धोखाधड़ी कर फरार हो गए। इनके ऊपर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी लोगों से पैसे लेकर एफडी और बॉन्ड बनाकर देते थे। फिर एफडी और बॉन्ड मेच्योर होने पर उसकी राशि को जोड़कर उसके बदले भूखंड देने का लालच देते थे। ऐसे में लोगों की जमा राशि को हड़प कर अपने ऑफिस बंद कर आरोपी फरार हो जाते थे, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और धोखाधड़ी की राशि और अन्य आरोपियों के बारे में तफ्तीश की जा रही है। 

Three people arrested for cheating people by opening prize chit fund company, absconded with lakhs of rupees

NEB police station of Alwar has arrested three accused in the case of defrauding people by opening a prize chit fund company and absconding with the money. NEB police station in-charge Ashok Choudhary said that accused Amit Ratnakar resident of Dewas MP, Dilip Sain resident of Dhar MP and Shivram Singh resident of Morena MP had opened a chit fund company in Transport Nagar, along with which other people also worked in this company.

The accused cheated people by opening a chit fund company and took lakhs of rupees from the people and after closing the company they fled from the spot with lakhs of rupees from the people. On this, the victims lodged a case against the accused at the police station for fraudulently taking money, on which Deputy Superintendent of Police Narayan Singh registered the case and started investigation and accused Amit Ratnakar resident of Dewas MP, Dilip Sain resident of Dhar MP and Shivram Singh resident of Morena MP. Arrested from Alwar Jail under protection warrant, who is undergoing police custody remand.


During interrogation of the accused, it was revealed that in other states too, they opened chit fund companies and took money from people and absconded after committing fraud. More than 40 cases are registered against them. The arrested accused used to take money from people and give it by making FDs and bonds. Then when the FD and bond matured, they would add the amount and lure them to give a plot in exchange. In such a situation, the accused used to steal people's deposits and close their offices and run away, on which the police arrested all the three accused and investigation is going on about the amount of fraud and other accused.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT