राजस्थान: अमित शाह के रथ से टकराया हाई टेंशन लाइन का तार, डीडवाना में बड़ा हादसा टला, मामले की लापरवाही में प्रशासन की चूक

 0
राजस्थान: अमित शाह के रथ से टकराया हाई टेंशन लाइन का तार, डीडवाना में बड़ा हादसा टला, मामले की लापरवाही में प्रशासन की चूक

राजस्थान: अमित शाह के रथ से टकराया हाई टेंशन लाइन का तार, डीडवाना में बड़ा हादसा टला, मामले की लापरवाही में प्रशासन की चूक

राजस्थान चुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है। इसी अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान नागौर के परबतसर में मंगलवार को शाह का रथ यानी प्रचार वाली बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बची। बस सवार सभी लोग उस समय बाल-बाल बच गये जब उनका रक्ष चुनावी रैली के लिए जा रहा था। 


बस का ऊपरी हिस्सा वहां से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तार के छूते ही चिंगारी निकली। चिंगारी के साथ तार टूटकर गिर गया। चिंगारी निकलने और तार टूटते देख रथ के पीछे की अन्य गाड़ियां तुरंत रुक गईं और बिजली काट दी गई। इसके बाद उन्हें अन्य वाहन से रवाना किया गया।

प्रशासन की बड़ी चूक, जांच के आदेश
गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा का रूट पहले से तय था और इसकी पूरी सूचना स्थानीय प्रशासन थी। यात्रा में शाह के काफिल को लेकर लापरवाही सामने आई है। बिजली के तार ढीले थे और अधिकारियों ने रास्ते का मुआयने के बाद भी ढीले तारों को ठीक नहीं करवाया। गृहमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए है।

शाह का काफिला बिदियाद गांव से गुजर रहा था
अमित शाह इस घटना के बाद दूसरे वाहन से परबतसर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां रैली को संबोधित किया। बिजली के तार से टकराने की घटना तब हुई जब वह रथ में सवार होकर बिदियाद गांव से परबतसर जा रहे थे। घटना के वक्त उनका काफिला एक गली से गुजर रहा था।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया
केंद्रीय गृह मंत्री शाह मंगलवार को राजस्थान दौरे पर थे। उन्होंने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कुचामन, मकराना और नागौर के परबतसर में तीन रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान हुए हादसे का एक वीडियो भी अब सामने आया है

Rajasthan: High tension line wire collided with Amit Shah's chariot, major accident averted in Didwana, administration lapse due to negligence in the matter

Jaipur: BJP's campaign is continuing in full swing in Rajasthan elections. Under this campaign, Union Home Minister Amit Shah had reached the state on Tuesday to hold an election rally. Meanwhile, Shah's chariot i.e. the publicity bus narrowly escaped becoming a victim of a major accident in Parbatsar, Nagaur on Tuesday. All the people traveling in the bus had a narrow escape when their vehicle was going for an election rally.
The upper part of the bus came in contact with the high tension electric line passing through there. As soon as the wire touched it, a spark came out. The wire broke and fell with a spark. Seeing sparks coming out and wires breaking, other vehicles behind the chariot immediately stopped and the power was cut off. After this he was sent in another vehicle.

Big mistake of administration, investigation ordered
The route of Home Minister Amit Shah's visit was already decided and the local administration had complete information about it. Negligence regarding Shah's convoy during the journey has come to light. The electrical wires were loose and the officials did not get the loose wires repaired even after inspecting the road. After such a huge lapse in the security of the Home Minister came to light, an inquiry has been ordered.

Shah's convoy was passing through Bidiyad village.
After this incident, Amit Shah reached Parbatsar in another vehicle. After this he addressed the rally there. The incident of hitting the electric wire happened when he was going from Bidiyad village to Parbatsar in a chariot. His convoy was passing through a street at the time of the incident.

A video of this incident also surfaced
Union Home Minister Shah was on Rajasthan tour on Tuesday. He addressed three rallies in Kuchaman, Makrana and Parbatsar in Nagaur in support of party candidates for the November 25 assembly elections. A video of the accident that took place during this time has also surfaced.