राजस्थान चुनाव 2023: 1800 से ज्यादा नेता विधायक बनने की रेस में, बड़े दलों के सामने ये समस्या

 0
राजस्थान चुनाव 2023: 1800 से ज्यादा नेता विधायक बनने की रेस में, बड़े दलों के सामने ये समस्या

राजस्थान चुनाव 2023: 1800 से ज्यादा नेता विधायक बनने की रेस में, बड़े दलों के सामने ये समस्या

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। आज से राजस्थान में नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार तेज कर दिया है। राजस्थान की 200 विधानसभा में कुल 1875 प्रत्याशी मैदान में है इनमें 1692 पुरुष जबकि 183 महिलाएं हैं। राजस्थान में 490 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने अपने नामांकन वापस ले लिए।


पार्टियों के सामने बागी नेता समस्या
अब भले ही नेता और पार्टियां खुद की जीत के दावे कर रही हो लेकिन पार्टी के सामने खुद के बागी नेता ही चुनौती बने हुए हैं। भाजपा के सामने 17 ऐसे बागी नेता है जो पार्टी के प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस में यह आंकड़ा 22 हो चुका है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों को अब चुनाव में इनकी वजह से भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

इन सीटों पर समस्या गंभीर
यदि शिव विधानसभा की तो यहां बागी हुए रविंद्र सिंह पूरे गेम को बिगाड़ सकते हैं इसी तरह बसेड़ी में निर्दलीय खिलाड़ी लाल बैरवा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ में चंद्रभान सिंह आक्या, शाहपुरा में आलोक बेनीवाल, बाड़मेर में प्रियंका चौधरी और सांचौर में जीवाराम चौधरी कई ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों को यहां आसानी से नहीं जीतने देंगे। 

बागियों को मनाने में लगी हैं दोनों पार्टियां
हालांकि राजनीतिक गलियों में चर्चा है कि राजनीतिक पार्टियों लगातार अपने बागी नेताओं को मनाने में जुटी है। कुछ मान भी जा रहे लेकिन फिर भी बड़ी नुकसान हो सकता है। अब राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है और इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।  

">

Rajasthan Elections 2023: More than 1800 leaders in the race to become MLA, big parties are facing this problem

The process of nomination for assembly elections in Rajasthan has now been completed. From today, leaders in Rajasthan have intensified campaigning in their respective assembly constituencies. A total of 1875 candidates are in the fray in the 200 assembly seats of Rajasthan, out of which 1692 are men and 183 are women. There are 490 candidates in Rajasthan who have withdrawn their nominations.


Rebel leader problem facing parties
Now even though leaders and parties are claiming their own victory, the party's own rebel leaders remain a challenge. BJP has 17 such rebel leaders who are contesting against the party's candidate, whereas in Congress this figure has reached 22. In such a situation, both the parties are now feared to suffer huge losses in the elections.

The problem is serious on these seats
If it is Shiv Assembly then rebel Ravindra Singh can spoil the whole game. Similarly, independent player Lal Bairava in Baseri, Joharilal Meena in Rajgarh Laxmangarh, Chandrabhan Singh Akya in Chittorgarh, Alok Beniwal in Shahpura, Priyanka Chaudhary in Barmer and Jeevaram in Sanchore. Chaudhary, there are many leaders who will not let the candidates of both Congress and BJP win here easily.

Both parties are trying to persuade the rebels
However, there is talk in the political streets that political parties are continuously trying to persuade their rebel leaders. Some assumptions are being made but still there can be huge loss. Now voting for the Assembly elections 2023 is to be held in Rajasthan on 25th November and after that the counting of votes will take place on 3rd December. It is believed that this time there will be a close contest between Congress and BJP.