बीकानेर सदर थाने क्षेत्र में गैस सिलेंडर में आग लगने से पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलसा, हालात गंभीर

 0
बीकानेर सदर थाने क्षेत्र में गैस सिलेंडर में आग लगने से पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलसा, हालात गंभीर

 

बीकानेर सदर थाने क्षेत्र में गैस सिलेंडर में आग लगने से पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलसा, हालात गंभीर"

बीकानेर शहर के सदर थाना इलाके पुरानी गिन्नाणी के पंवार सर कुंआ में आज सुबह गैस लीक होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के दौरान पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीकर के दातारामगढ़ हाल बीकानेर निवासी राजेंद्र मीणा पंवार सर कुंआ के पास किराए के मकान में रहते हैं।

आज सुबह 8:30पर नाश्ता बनाने के लिए रसोई में ग ए । जैसे ही उन्होंने जैसे ही चूल्हे का बटन दबाया तो गैस लीक होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। राजेन्द्र की चीख सुनकर मकान मालिक महेश तंवर रसोई की ओर भागा। सिलेंडर में आग लगते देख मिट्टी डालकर उसने किसी तरह आग बुझाई ।

आग की चपेट में आने से राजेंद्र मीणा गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र मीणा पुलिस में सीआई के पद पर कार्यरत हैं और फिलहाल पुलिस लाइन में पोस्टेड है।


Policeman badly burnt due to fire in gas cylinder in Bikaner Sadar police station area, condition critical.

Bikaner. This morning, a cylinder caught fire due to gas leakage in Panwar Sir well of Old Ginnani in Sadar police station area of the city. The policeman got badly burnt while extinguishing the fire in the cylinder. Who was admitted to PBM Hospital in Bikaner for treatment. Rajendra Meena Panwar, resident of Dataramgarh Hall, Bikaner, Sikar, lives in a rented house near Sir Kuan.

Went to the kitchen to prepare breakfast at 8:30 this morning. As soon as he pressed the button of the stove, the cylinder caught fire due to gas leaking. Hearing Rajendra's scream, landlord Mahesh Tanwar ran towards the kitchen. Seeing the cylinder on fire, he somehow extinguished it by pouring mud.

Rajendra Meena got seriously burnt due to the fire. People present nearby immediately took him to PBM Hospital. Where his treatment continues. According to the information, Rajendra Meena is working as CI in the police and is currently posted in the police line.