ऑनलाइन साहित्य: राजस्थानी साहित्यकार जोशी की ई-बुक 'बी. के. स्कूल की कचौरी' का विमोचन

 0
ऑनलाइन साहित्य: राजस्थानी साहित्यकार जोशी की ई-बुक 'बी. के. स्कूल की कचौरी' का विमोचन

जोशी की ई बुक बी. के. स्‍कूल की कचैारी का विमोचन

ऑनलाइन साहित्य: राजस्थानी साहित्यकार जोशी की ई-बुक 'बी. के. स्कूल की कचौरी' का विमोचन

बीकानेर । राजस्‍थानी भाषा साहित्‍य अकादमी, राजस्‍थान, बीकानेर के अध्‍यक्ष एवं वरिष्‍ठ साहित्‍यकार श्री शिवराज छंगाणी ने कहा है कि आन लाईन साहित्‍य युवाओ को किताबो से जोडता है। वे आज अजित फाउण्‍डेशन में युवा साहित्‍यकार मनीष कुमार जोशी की ई-बुक बी. के. स्‍कूल की कचौरी का विमोचन कर रहे थे। मनीष कुमार जोशी का यह कथा संग्रह श्री शिवराज जी ने आन लाईन विमोचन किया। अब यह पुस्‍तक आन लाईन उपलब्‍ध है।

श्री शिवराज जी छंगाणी ने यह भी कहा कि साहित्‍य को आपसी संस्‍कति से जोडकर सम्रद्ध किया जा सकता है। उन्‍होने यह भी कहा कि इसके माध्यम से न केवल साहित्‍य बल्कि संस्‍क्रति को भी देश विदेश में पहुंचाया जा सकता है। उन्‍होने साहित्‍य में डिजिटल प्रयोग के लिए साहित्‍यकार मनीष कुमार जोशी की प्रशंसा भी की।इस अवसर पर युवा चित्रकार और संस्‍क्रति वाहक योगेन्‍द्र पूरोहित ने कहा कि साहित्‍य में नये प्रयोग होते रहने चाहिए। साहित्‍य में डिजिटल क्रान्ति की रफतार तेजी से बढ रही है।

इससे साहित्‍य बिना किसी विलम्‍ब के तुरंत पाठको तक पहुंचता हैऔर पाठको की प्रतिक्रिया भी तुंरत ही मिल जाती है। लेखक मनीष कुमार जोशी ने कहा कि बी. के. स्‍कूल की कचौरी कथा संग्रह में 5 कहानियां है। पहली कहानी विश्‍व प्रसिद्ध बी. के. स्‍कूल की कचौरी के इर्द गिर्द घूमती है। इस कहानी को पत्रकार सोपान जोशी ने एक ख्‍यातनाम आउटलुक मेगजीन के ट्रेवलर एडिशन में भी शामिल किया जा चुका है।इस मौके पर बी. के. स्‍कूल की कचौरी के निर्माता भी मौजूद थे।

उन्‍होने कहा कि यह संयोग ही है कि यह स्‍कूल कचौरी के नाम से प्रसिद्ध हो गयी जबकि यह स्‍कूल अपनी पढाई के लिए भी प्रसिद्ध है परन्‍तु यह भी सच है कि लोग इस स्‍कूल को कचौरी के नाम से भी जानते है। उन्‍होने इस अवसर पर कचौरी के विश्‍व प्रसिद्ध किस्‍से भी सुनाये। परछाईयां के निदेशक और डिजिटल क्रियेटर मयंक जोशी ने बताया कि इस ई बुक को किस प्रकार डाउनलोड किया जा सकता है और किस प्रकार एप पर पढा जा सकता है, इसकी विस्‍तार से दी।

उन्‍होने डिजिटल बुक पढने में होने वाली सुविधाओ के बारे में भी विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होने ई- बुक डाउनलोड करने और खोलने का डेमो भी प्रदर्शित कर बताया। कार्यक्रम के अंत में अजित फाउण्‍डेशन के संजय श्रीमाली और डिजिटल क्रिेयटरमानस हर्ष ने सभी का धन्‍यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मनोज व्‍यास, राकेश जोशी, गोविन्‍द व्‍यास, शरद जोशी, नरेन्‍द्र, संजय और सुशील छंगाणी उपस्थित थे।

ऑनलाइन साहित्य: राजस्थानी साहित्यकार जोशी की ई-बुक 'बी. के. स्कूल की कचौरी' का विमोचन

Joshi's e-book B. Of. Release of school clerk

Online Literature: E-book of Rajasthani litterateur Joshi 'B. Of. Release of 'School Kachori'

Bikaner . President of Rajasthani Language Literature Academy, Rajasthan, Bikaner and senior litterateur Shri Shivraj Chhangani has said that online literature connects the youth with books. Today he was reading the e-book B. of young litterateur Manish Kumar Joshi at Ajit Foundation. Of. Releasing the school's Kachori. This story collection of Manish Kumar Joshi was released online by Shri Shivraj ji. Now this book is available online.

Shri Shivraj ji Chhangani also said that literature can be enriched by connecting it with mutual culture. He also said that through this, not only literature but also culture can be spread within the country and abroad. He also praised litterateur Manish Kumar Joshi for digital experiments in literature. On this occasion, young painter and culture bearer Yogendra Purohit said that new experiments should continue in literature. The pace of digital revolution in literature is increasing rapidly.

With this, the literature reaches the readers immediately without any delay and the feedback from the readers is also received immediately. Writer Manish Kumar Joshi said that B. Of. There are 5 stories in the school's Kachori Katha collection. The first story was written by world famous B. Of. Revolves around school kachori. This story has also been included in the Traveler edition of a renowned Outlook magazine by journalist Sopan Joshi. On this occasion, B. Of. The makers of the school's Kachori were also present.

He said that it is a coincidence that this school became famous by the name of Kachori whereas this school is also famous for its studies but it is also true that people also know this school by the name of Kachori. On this occasion, he also narrated world famous stories of Kachori. Mayank Joshi, director and digital creator of Parchaiyaan, explained in detail how this e-book can be downloaded and read on the app.

He also gave detailed information about the facilities available in reading digital books. He also demonstrated the demo of downloading and opening the e-book. At the end of the program, Sanjay Shrimali of Ajit Foundation and digital creator Manas Harsh thanked everyone. Manoj Vyas, Rakesh Joshi, Govind Vyas, Sharad Joshi, Narendra, Sanjay and Sushil Chhangani were present in the program.