'मथुरा वृंदावन जिनका धाम है...!', कृष्ण जन्माष्टमी पर भेजें ये खास SMS, अपनों का दिन बनाएं शुभ

Happy Krishna Janmashtami SMS: जन्माष्टमी का पर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार आज यानी 7 सितंबर को मनाया जा रहा है। अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश-

 0
'मथुरा वृंदावन जिनका धाम है...!', कृष्ण जन्माष्टमी पर भेजें ये खास SMS, अपनों का दिन बनाएं शुभ

Happy Krishna Janmashtami Quotes In Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश के जरिए अपनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं। आज 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस शुभ दिन भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकाली जाती है और दहीहांडी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। मान्यता है कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस उपलक्ष्य में ही जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जाता है। आप भी इन बेस्ट मैसेज से अपनों को भेजें कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं-

बैकुंठ से आ मथुरा में लिया था अवतार!
कंस जैसे असुर का किया था संघार!
गोपियों संग रास किया, राधा से प्यार!
आया है पावन जन्माष्टमी का त्यौहार!

भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी कृपा बरसाए!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री कृष्ण जी की भक्ति हो, दही हांडी की मटकी हो!
मनोहर छवि कान्हा की हो, फूलों से सजी झांकी हो!

हम आप सभी एक साथ मिलकर मनाएं!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

श्री बांके बिहारी जिनका नाम है!
मथुरा वृंदावन जिनका धाम है!

कृष्ण कन्हैया आपके द्वारा आए!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
ठाकुर जी की कृपा आप पर बनी रहे!
आपके जीवन में ना कोई कमी रहे!

आपका घर आंगन खुशियों से महक जाए!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राधेकृष्ण का सुमिरन कीजिए अष्टमी की रात!
आपके जीवन में होगी सुख समृद्धि की बरसात!

खुशियां चौगुनी हो जाएंगे बरसेगा उनका प्यार!
मुबारक हो श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार!

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
घी का दीप जलाएं, मिश्री का भोग लगाएं!
अष्टमी के पर्व पर कान्हा का सुमिरन गाएं!

कष्टों का निवारण हो और कट जाएं बाधाएं!
आपको कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Horoscope Today 07 September 2023: मेष, कन्या, कुंभ राशि वाले आज ना करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल - 

Happy Krishna Janmashtami Quotes In Hindi: On the occasion of Krishna Janmashtami, people wish Shri Krishna Janmashtami to their loved ones through greeting messages to each other. The holy festival of Janmashtami is being celebrated today on 7 September 2023. On this auspicious day, a tableau of Lord Shri Krishna is taken out and Dahihandi competitions are organised. It is believed that Lord Krishna was born on the eighth day of the Krishna Paksha of Bhadrapada month. The holy festival of Janmashtami is celebrated on this occasion only. You can also send best wishes of Krishna Janmashtami to your loved ones with these best messages-

Came from Vaikuntha and took incarnation in Mathura!
He had killed a demon like Kansa!
Danced with Gopis, loved Radha!
The holy festival of Janmashtami has arrived!

May Lord Shri Krishna and Radha Rani shower their blessings!
Best wishes to Shri Krishna Janmashtami!
There should be devotion to Shri Krishna ji, there should be a pot of Dahi Handi!
Beautiful image of Kanha, tableau decorated with flowers!

Let us all celebrate together!
Happy Krishna Janmashtami!

Shri Banke Bihari whose name is
Whose abode is Mathura Vrindavan!

Krishna Kanhaiya came by you!
Happy Krishna Janmashtami!
May Thakur ji's blessings be with you!
May there be no shortage in your life!

May your courtyard smell of happiness!
Happy Krishna Janmashtami!
Remember Radhe Krishna on the night of Ashtami!
There will be rain of happiness and prosperity in your life!

Happiness will be quadrupled as their love will shower!
Happy Shri Krishna Janmashtami festival!

Best wishes of Shri Krishna Janmashtami
Light a ghee lamp and offer sugar candy!
Sing Kanha's Sumiran on the festival of Ashtami!

Sufferings should be resolved and obstacles should be cut!
Happy Krishna Janmashtami to you!