विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ सहित पांच जनों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

 0
विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ सहित पांच जनों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ सहित पांच जनों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सिद्धिकुमारी ने अपनी बुआ राज्‍यश्रीकुमारी सहित पांच जनों के खिलाफ संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।


पुलिस के अनुसार, सिद्धिकुमारी ने आरोप लगाया है कि राज्‍यश्री कुमारी पत्‍नी मयूरध्‍वज सिंह गोहिल निवासी नई दिल्‍ली, राजेश पुरोहित पुत्र आशाराम निवासी मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, गौरव बिन्‍नाणी, पुखराज और रितू चौधरी ने मिलकर मेरी संपत्ति को हड़पने के लिए धोखाधड़ी की है। पुलिस ने सिद्धिकुमारी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468, 420, 500, 501, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक महेन्‍द्र सिंह को सौंपी गई है।

बीकानेर: भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी के साथ धोखाधड़ी का मामला, कांग्रेस नेता रितु चौधरी ने कहा - संपत्ति विवाद में हमारा कोई लेना-देना नहीं - 

बीकानेर: भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी के साथ धोखाधड़ी का मामला, राज्‍यश्री कुमारी ने जारी किया वीडियो, चौधरी ने कहा - झूठे आरोप - 

आपको बता दें कि सिद्धिकुमारी और उनकी बुआ राज्‍यश्री कुमारी में संपत्ति को लेकर विवाद जगजाहिर है। इससे पहले राज्‍यश्री कुमारी ने भी हाल में चुनाव नामांकन पत्र में दर्शाई सम्पत्तियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी।

 राज्‍यश्री कुमारी ने शपथ पत्र के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी को भेजी लिखित आपत्ति में बताया कि सिद्धि कुमारी की ओर से नामांकन फॉर्म में दिया गया पैतृक सम्पत्ति का विवरण गलत है। सही तथ्यों को छुपाया गया है। कई सम्पत्तियां विवादग्रस्त हैं। इनके विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहें हैं।

 जिसका हवाला नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि विवादित सम्पत्तियां सिद्धि कुमारी के अकेले स्वामित्व की नहीं हैं। राज्यश्री कुमारी ने आपत्ति के साथ सिद्धि कुमारी के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की बात कही थी।

MLA Siddhikumari filed a case of fraud against five people including her aunt

BJP MLA from Bikaner East Assembly constituency Siddhikumari has filed a case against five people including her aunt Rajyashree Kumari at Sadar Police Station, accusing them of grabbing property.


According to the police, Siddhikumari has alleged that Rajyashree Kumari, wife of Mayurdhwaj Singh Gohil, resident of New Delhi, Rajesh Purohit, son of Asharam, resident of Muralidhar Vyas Colony, Gaurav Binnani, Pukhraj and Ritu Chaudhary have together committed fraud to grab my property. On the report of Siddhikumari, police have registered a case against the accused under sections 467, 468, 420, 500, 501, 120B of IPC and started investigation. The investigation of the case has been handed over to Sub-Inspector Mahendra Singh.

Let us tell you that the dispute regarding property between Siddhikumari and her aunt Rajyashree Kumari is well known. Earlier, Rajyashree Kumari had also recently lodged an objection regarding the properties shown in the election nomination papers. Rajyashree Kumari, in her written objection sent to the Returning Officer through an affidavit, said that the details of ancestral property given in the nomination form by Siddhi Kumari are wrong. The true facts have been hidden. Many properties are under dispute. Their cases are going on in various courts. Which has not been cited. He said that the disputed properties are not the sole ownership of Siddhi Kumari. Rajyashri Kumari had expressed her objection about taking appropriate action against Siddhi Kumari.