बीकानेर में आयोजित होगी गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला

 0
बीकानेर में आयोजित होगी गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला

बीकानेर में आयोजित होगी गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला


बीकानेर। नवरात्री के मौके पर शहर में मचने वाली गरबा की धूम को देखते हुए मानवधिकार सुरक्षा संघ की ओर से व आयोजन कर्ता  ममता सिंह के निर्देश अनुसार युवतियों को नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण दिया जायेगा। संघ की सामाजिक कार्यकर्ता यामिनि सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया

कि आगामी 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जूनागढ़ के पीछे आंनद निकेतन में आयोजित होने जा रही नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला में शाम पांच बजे से आठ बजे तक युवतियों और महिलाओं को एक ताली, डांडिया,तीन ताली ङ्क्षहच समेत पारंपरिक गरबा नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Garba training workshop will be organized in Bikaner


Bikaner. In view of the excitement of Garba in the city on the occasion of Navratri, free Garba training will be given to the girls on behalf of Human Rights Protection Association and as per the instructions of organizer Mamta Singh. While giving this information, Sangh's social worker Yamini Soni said

That in the free Garba training workshop which is going to be organized at Anand Niketan behind Junagadh from 7th October to 14th October, girls and women will be given training in traditional Garba dance including Ek Tali, Dandiya, Three Tali Hutch from 5 pm to 8 pm. Will be given.