महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में रोजगार और कौशल विकास के लिए निःशुल्क कोर्स का शुभारंभ

 0
 महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में रोजगार और कौशल विकास के लिए निःशुल्क कोर्स का शुभारंभ

 महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में रोजगार और कौशल विकास के लिए निःशुल्क कोर्स का शुभारंभ

6 फरवरी 2024 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, रोटरी क्लब मिडटाउन, और स्टॉक फाउंडेशन ने मिलकर छात्राओं के रोजगार और कौशल विकास के लिए महाविद्यालय में निःशुल्क 3 महीने के सिलाई और फैशन डिजाइनिंग कोर्स और कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद जी व्यास, विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, और समाजसेवी राजेश जी चुरा उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने अतिथियों का स्वागत किया।

विधायक जेठानंद जी व्यास ने उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा और चरित्र निर्माण का महत्व बताया और छात्राओं को संबोधित करते हुए देश की श्रेष्ठता मातृशक्ति पर निर्भर करती है उनकी संस्कृति से निर्माण होती है।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें स्वावलंबी बनने का प्रेरणा दिया। उन्होंने भविष्य में छात्राओं के लिए फाइव स्टार शौचालय और खुली लाईब्रेरी की वादा किया।

समाजसेवी राजेश जी चुरा ने भी छात्रों को रोजगार-प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में नवाचार एवं कौशल विकास प्रभारी डॉ शशि वर्मा ने तीन महीने के सर्टिफ़िकेट कोर्स के बारे में जानकारी दी। रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष ऋषि आचार्य ने भी अपनी संगठन की सहायता का भरपूर वादा किया।कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभागाध्यक्ष सुनीता बिश्नोई ने किया। कार्यक्रम में नवाचार व कौशल विकास समिति सदस्य और अन्य उपस्थित रहे।


   
   
   

Launch of free course for employment and skill development in Maharani Sudarshan Girls College

On 6 February 2024, at the Government Maharani Sudarshan Kanya Mahavidyalaya, Maharani Sudarshan Kanya Mahavidyalaya, Rotary Club Midtown, and Stock Foundation together launched a free 3-month Tailoring and Fashion Designing Course and Computer Operator Course in the college for the employment and skill development of girl students. Did.

Chief guest in the program was MLA Jethanand ji Vyas, special guest Mayor Smt. Sushila Kanwar Rajpurohit, and social worker Rajesh ji Chura were present. Principal of the college Prof. Nandita Singhvi welcomed the guests.

MLA Jethanand ji Vyas explained the importance of education and character building for a bright future and while addressing the girl students, the superiority of the country depends on mother power and is built by their culture.

Mayor Sushila Kanwar Rajpurohit stressed the importance of education to the girl students and inspired them to become self-reliant. He promised five star toilets and open library for girl students in future.

Social worker Rajesh Ji Chura also encouraged the students to get employment. In the program, Dr. Shashi Verma, in-charge of innovation and skill development, gave information about the three-month certificate course. Rotary Club Midtown President Rishi Acharya also promised full support to his organization. The program was conducted by Sunita Bishnoi, Head of the History Department. Innovation and Skill Development Committee members and others were present in the program.