सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नेत्र विभाग में "नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक

 0
सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नेत्र विभाग में "नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक

सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नेत्र विभाग में "नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नेत्रदान की जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने बताया कि नेत्रदान के लिए आमजन में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं

जिसके अन्तर्गत विभाग के समस्त चिकित्सको के द्वारा कैडल मार्च अम्बेड़कर सर्किल पर निकाली गई जिनमें नेत्रदान संबंधी जानकारी दी गई। आज  नेत्र विभाग में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर ने हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके साथ नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरली मनोहर ने इस विषय पर रेडियों पर टॉक भी दिया ।

नेत्र विभाग में आने वाले मरीजो ने भी नेत्रदान फार्म को भर कर यह संकल्प लिया कि हमारा भी मरणोपरांत नेत्रदान किया जाये। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिता चाहर (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग) एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजीव सहगल मोजूद थे। जिनका स्वागत डॉ. अंजू कोचर ने किया। डॉ. अनिता चाहर ने बताया कि नेत्रदान महादान है इसलिए लोगो को नेत्रदान करना चाहिए और समाज में लोगो को नेत्रदान के लिए जागृति पैदा करें ।

 एवं डॉ. संजीव सहगल ने भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता लोगों में अधिक से अधिक सही मार्गदर्शन से पैदा हो सकती है इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले रेजिडेंट चिकित्सको को प्रथम डॉ. अजय मीना द्वितीय डॉ. ख्याति यादव एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. ख्याति यादव, द्वितीय डॉ. नवदीप एवं तृतीय डॉ. अमिता अग्रवाल को पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजू कोचर, डॉ. कल्पना जैन, डॉ. धनसिह मीना, डॉ. रश्मि केवलिया, डॉ. नबाब अली, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. पूनम भार्गव एवं समस्त रेजिडेंट चिकित्सक एवं विभाग का समस्त नर्सिग स्टॉफ और विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। अन्त में डॉ. कल्पना जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

“Eye Donation Mahadan Pakhwada” is being celebrated in the Eye Department of Sardar Patel Medical College from August 25 to September 08, under which various programs are being organized to bring awareness about eye donation. Head of the Eye Department, Dr. Jayshree Murli Manohar Various programs are being organized to create awareness among the general public for eye donation.


Under which Cadel March was taken out by all the doctors of the department at Ambedkar Circle in which information related to eye donation was given. Today, poster and rangoli competition was organized in the eye department in which resident doctor participated, besides this a quiz competition was organized to create awareness about eye donation. Along with this, Dr. Jayashree Murli Manohar, Head of the Department of Ophthalmology, also gave a radio talk on this subject.


The patients coming to the eye department also filled the eye donation form and took a pledge that their eyes should be donated after death. Dr. Anita Chahar (former head of the Department of Ophthalmology) and senior eye specialist Dr. Sanjeev Sehgal were present as the chief guests of today's program. Whom was welcomed by Dr. Anju Kochhar. Dr. Anita Chahar said that eye donation is a great donation, so people should donate eyes and create awareness in the society for eye donation.


And Dr. Sanjeev Sehgal also said that awareness of eye donation can be generated among the people with more and more correct guidance. On this occasion, the resident doctors who participated in the quiz competition got first Dr. Ajay Meena, second Dr. Khyati Yadav and first in poster competition. Dr. Khyati Yadav, second Dr. Navdeep and third Dr. Amita Aggarwal were honored with awards. On this occasion, Dr. Anju Kochhar, Dr. Kalpana Jain, Dr. Dhansingh Meena, Dr. Rashmi Kewaliya, Dr. Nabab Ali, Dr. Anil Chauhan, Dr. Poonam Bhargava and all the resident doctors and all the nursing staff of the department and other staff of the department. employees were present. In the end, Dr. Kalpana Jain thanked everyone.