जानें वो कारण, जिसकी वजह से हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, सीने में उतारी 9 गोलियां

 0
जानें वो कारण, जिसकी वजह से हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, सीने में उतारी 9 गोलियां

 

जानें वो कारण, जिसकी वजह से हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, सीने में उतारी 9 गोलियां

जयपुर. राजस्थान में पिछले करीब 5 दिनों से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस ने मामले में दोनों शूटर रोहित और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब लगातार इस मर्डर की पर दर परत खुलती जा रही है। दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

आनंदपाल के एनकाउंटर से जुड़ा है कनेक्शन
सुखदेव का मर्डर केवल इस वजह से हुआ कि आनंदपाल की हत्या के बाद सुखदेव ने विरोध करना शुरू किया तो वह बीच में ही वापस चले गए थे। आनंदपाल गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा को यह बात बेहद अटपटी लगी और उसी दिन से सुखदेव उसके निशाने पर था।

 ऐसे में रोहित गोदारा ने यह पूरी साजिश रची और फिर अपने गुरुजी वीरेंद्र के जरिए नवीन को साथ जोड़ा और फिर उसी के जरिए नितिन और रोहित को शामिल करके सुखदेव का मर्डर करवा दिया।


पकड़े गए दोनों शूटर करेंगे बड़ा खुलासा
अब तक की इन्वेस्टीगेशन में यह सामने आया है कि नवीन शेखावत चाहता था दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद बातचीत से हल हो जाए लेकिन बदमाशों ने हमला करने के बाद उसे भी गोली मार दी थी।

 फिलहाल दोनों शूटर को जयपुर के सोडाला थाने में रखा हुआ है। जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संभावना है कि दोनों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है। आपको बता दे कि इस पूरे मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) करेगी।

Know the reason due to which Sukhdev Singh Gogamedi was murdered, 9 bullets fired in the chest

Jaipur. The case of murder of Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi has been in the headlines for the last 5 days in Rajasthan. Police have arrested both shooters Rohit and Nitin in the case. After which, now layers after layers of this murder are being revealed. Shocking revelations have emerged during the interrogation of both of them.

There is a connection with Anandpal's encounter.
Sukhdev was murdered only because when Sukhdev started protesting after the murder of Anandpal, he went back midway. Anandpal gang's henchman Rohit Godara found this very strange and from that very day Sukhdev was on his target.

  In such a situation, Rohit Godara hatched this entire conspiracy and then through his Guruji Virendra, he involved Naveen and through him, he involved Nitin and Rohit and got Sukhdev murdered.


Both the shooters caught will make big revelations
In the investigation so far, it has come to light that Naveen Shekhawat wanted the ongoing dispute between the two parties to be resolved through talks but after being attacked by the miscreants, he too was shot.

  At present both the shooters are kept in Sodala police station of Jaipur. Where he is being continuously interrogated. The police are likely to make major revelations during the interrogation of both of them. Let us tell you that this entire matter will be investigated by the National Investigation Agency (NIA).