दिवाली पर चीन को भारत की चोट, 1 लाख करोड़ के व्यापार की लगेगी चपत

धनतरेस पर बिकेगा 50 हजार करोड़ का देसी सामान

 0
दिवाली पर चीन को भारत की चोट, 1 लाख करोड़ के व्यापार की लगेगी चपत

दिवाली पर चीन को भारत की चोट, 1 लाख करोड़ के व्यापार की लगेगी चपत, धनतरेस पर बिकेगा 50 हजार करोड़ का देसी सामान

धनतेरस का त्योहार दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों के लिए माल की बिक्री का एक बड़ा दिन है. इसे लेकर देश भर में व्यापारियों ने बड़ी तैयारियां हैं. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज और कल धनतेरस के मौके पर देश भर में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. वहीं, दूसरी तरफ इस दिवाली पर ‘वोकल फोर लोकल’ का असर पूरी बाजारों में दिख रहा है. उनहोंने कहा कि लगभग सारी खरीदारी भारतीय सामानों की ही हो रही है. एक अनुमान के अनुसार, दिवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिवाली वोकल फॉर लोकल के आह्वान एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा नारी से खरीदारी की अपील को कैट ने अपना समर्थन देते हुए देश भर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि वो अपने क्षेत्र की जो महिलाएं दिवाली से संबंधित सामान बना रही हैं, उनकी बिक्री बढ़ाने में सहायता करें ताकि वो भी खुशी से अपने घर दिवाली मना सकें.

क्या-क्या खरीदा जाएगा
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक गणेश जी, धन की देवी महालक्ष्मी जी तथा कुबेर जी की पूजा होती है. इस दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खास तौर पर सोना चांदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएं, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का अन्य सामान आदि विशेष रूप से खरीदे जाते हैं. प्राचीन मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू भी अवश्य खरीदी जाती है.

आभूषण की बिक्री भी बढ़ेगी
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया की देशभर के ज्वेलरी व्यापारियों में कल धनतेरस की बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है जिसके लिए ज्वेलरी व्यापारियों ने व्यापक स्तर पर काफी तैयारियां की हुई है. सोने -चाँदी, डायमंड आदि के नये डिजाइन के गहने एवं आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा गया है. उन्होंने बताया की इसके साथ ही इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी माँग बाज़ारों में दिखाई दे रही है वहीं सोने चांदी के सिक्के, नोट एवं मूर्तियों को भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में खरीदा जाना भी संभावित है. कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री देव राज बवेजा ने बताया की दिल्ली में कल धनतेरस के दिन चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाजार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, रोहिणी, राजौरी गार्डन, द्वारका, जानकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न रिटेल बाजारों में सामानों में विशेष रूप से वृद्धि होने की संभावना है.

India's injury to China on Diwali, trade worth Rs 1 lakh crore will be affected, domestic goods worth Rs 50 thousand crore will be sold on Dhanteras

The festival of Dhanteras is a big day of sale of goods for traders across the country including Delhi. Traders across the country have made major preparations regarding this. National President of Confederation of All India Traders (CAT) B. C. Bhartia and National General Secretary Praveen Khandelwal said that today and tomorrow on the occasion of Dhanteras, retail business across the country is estimated to be worth Rs 50 thousand crore. On the other hand, the effect of 'Vocal for Local' is visible across the markets this Diwali. He said that almost all the purchases are being made of Indian goods only. According to an estimate, due to non-sale of Chinese goods related to Diwali, China has lost business worth about Rs 1 lakh crore.

Giving its support to Prime Minister Narendra Modi's call for Vocal for Local this Diwali and Union Minister Smriti Irani's appeal to women to shop, CAT has urged business organizations across the country to help the women in their area make Diwali related goods. Help them in increasing their sales so that they can also celebrate Diwali happily at home.

what will be purchased
CAT National President BC Bhartia and National General Secretary Praveen Khandelwal told that on the day of Dhanteras, Siddhi Vinayak Ganesh Ji, Goddess of wealth Mahalakshmi Ji and Kuber Ji are worshipped. Buying new things on this day is considered auspicious. On this day, especially gold and silver jewelery and other items, all types of utensils, kitchen items, vehicles, clothes and readymade garments, electronics, electrical goods and equipment, business equipment like computers and computer related equipment, mobiles. , ledgers, furniture, other accounting items etc. are specially purchased. According to ancient belief, a broom is also bought on the day of Dhanteras.

Jewelery sales will also increase
Pankaj Arora, National President of All India Jewelers and Goldsmiths Federation, said that there is great enthusiasm among the jewelery traders across the country about the Dhanteras sales tomorrow, for which the jewelery traders have made a lot of preparations on a large scale. A large stock of new design jewelery and other items including gold, silver, diamond etc. has been kept. He said that along with this, a huge demand for artificial jewelery is also visible in the markets this year, while gold and silver coins, notes and idols are also likely to be purchased in large quantities on Dhanteras. CAT's Delhi State President Vipin Ahuja and State General Secretary Dev Raj Baweja told that tomorrow on the day of Dhanteras in Delhi, Chandni Chowk, Dariba Kalan, Maliwada, Sadar Bazar, Kamla Nagar, Ashok Vihar, Model Town, Shalimar Bagh, Pitampura, Rohini, Rajouri. There is a possibility of increase in goods in various retail markets including Garden, Dwarka, Janakpuri, South Extension, Greater Kailash, Green Park, Yusuf Sarai, Lajpat Nagar, Kalkaji, Preet Vihar, Shahdara and Laxmi Nagar.