बिजली बिल आने लगेगा बेहद कम, जान लें ये 5 जरूरी टिप्स, छोटी-छोटी आदतें बदलकर हो जाएगा काम

 0
बिजली बिल आने लगेगा बेहद कम, जान लें ये 5 जरूरी टिप्स, छोटी-छोटी आदतें बदलकर हो जाएगा काम

बिजली बिल आने लगेगा बेहद कम, जान लें ये 5 जरूरी टिप्स, छोटी-छोटी आदतें बदलकर हो जाएगा काम

घर के खर्चों में एक बड़ा हिस्सा बिजली बिल का भी होता है. क्योंकि, टेक्नोलॉजी के जमाने में घर में काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक अप्लांयसेज इस्तेमाल होते हैं. हालांकि, कुछ बातों को ध्यान में रखकर काफी सारी बिजली बचाई जा सकती है. क्योंकि, जाने-अनजाने में हम अक्सर ऐसी गलतियां करते रहते हैं, जिनसे बिजली बेमतलब कंज्यूम होती रहती है.

यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका अगर आप होम अप्लांयस इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें तो काफी बिजली बचाने में मदद मिलेगी. साथ ही आपको छोटी-छोटी आदतों में बदलाव भी करना होगा.

ऐसे बचाएं बिजली

स्विच करें ऑफ: जब भी किसी कमरे से बाहर निकलें देख लें कि वहां कोई लाइट या फैन तो नहीं ऑन है. कोशिश करें कि बिना वजह कोई भी होम अप्लायंस इस्तेमाल न हो रहा हो. साथ ही टीवी जैसे अप्लायंस को इस्तेमाल न होने पर केवल रिमोट से ऑफ कर न छोड़ें. पूरी कोशिश करें उसका स्विच ऑफ हो जाए.

खरीदें 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस: जितनी ज्यादा रेटिंग वाला अप्लायंस हो वो उतनी ही ज्यादा बिजली बचाने में मदद करता है. ऐसे में जब भी नया अप्लायंस खरीदें कोशिश करें कि उसकी 5 या कम से कम 3 हो.

LED बल्ब खरीदें: अगर आपके घर में अभी भी पुरानी तरह के बल्ब इस्तेमाल हो रहे हों तो उन्हें बदलकर LED बल्ब इस्तेमाल करना शुरू कर दें. क्योंकि, ये न सिर्फ लंबे समय तक चलते हैं. बल्कि खूब बिजली बचाने में भी मदद करते हैं. इनमें रोशनी भी भरपूर मिलती है.

सही टेम्परेचर में इस्तेमाल करें फ्रिज: घर में फ्रिज का इस्तेमाल करने पर बिजली बिल का एक बड़ा हिस्सा इसी से आता है. ऐसे में सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि फ्रिज का तापमान उचित हो. उदाहरण के तौर पर बात करें तो सैमसंग के फ्रिज में ठंड, गर्मी और बरसात सबके लिए मोड मिलता है. उसी तापमान में फ्रिज का इस्तेमाल करें. इससे बिजली बचाने में काफी मदद मिलेगी.

AC का तापमान भी रखें सही: काफी लोगों की आदत होती है कि एसी ऑन करते ही इसे 18 या 19 डिग्री पर सेट कर देते हैं. लेकिन, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एसी को 24 डिग्री पर रखना चाहिए. इससे काफी बिजली बचती है और ये इंसानी शरीर के लिए भी काफी अच्छा होता है.

Electricity bill will become very low, know these 5 important tips, the work will be done by changing small habits.

Electricity bill also forms a major part of household expenses. Because, in the age of technology, many electronic appliances are used in the house. However, a lot of electricity can be saved by keeping some things in mind. Because, knowingly or unknowingly, we often make such mistakes due to which electricity is consumed unnecessarily.

Here we are going to tell you some things which, if you keep in mind while using home appliances, will help in saving a lot of electricity. Besides, you will also have to make changes in small habits.

save electricity like this

Switch off: Whenever you leave a room, check whether any light or fan is on there. Try to ensure that no home appliance is being used without any reason. Also, do not leave appliances like TV off by just using the remote when not in use. Try your best to switch it off.

Buy appliances with 5 star rating: The higher the rating of the appliance, the more it helps in saving electricity. In such a situation, whenever you buy a new appliance, try to have a rating of 5 or at least 3.

Buy LED bulbs: If old types of bulbs are still being used in your house, then replace them and start using LED bulbs. Because, they not only last long. But also help in saving a lot of electricity. There is also plenty of light in these.

Use the refrigerator at the right temperature: A large part of the electricity bill comes from using the refrigerator at home. In such a situation, first of all make sure that the temperature of the fridge is appropriate. For example, Samsung's refrigerator has modes for cold, heat and rain. Use the refrigerator at the same temperature. This will help a lot in saving electricity.

Keep the temperature of AC correct: Many people have a habit of setting it at 18 or 19 degrees as soon as they turn on the AC. But, experts believe that AC should be kept at 24 degrees. This saves a lot of electricity and is also very good for the human body.