दिव्यांग बालक बालिकाएं अपनी हस्तकला से दिवाली के दीपकों को दे रहे हैं आकर्षक मनमोहक रूप

 0
दिव्यांग बालक बालिकाएं अपनी हस्तकला से दिवाली के दीपकों को दे रहे हैं आकर्षक मनमोहक रूप
दिव्यांग बालक बालिकाएं अपनी हस्तकला से दिवाली के दीपकों को दे रहे हैं आकर्षक मनमोहक रूप
 
बीकानेर  दीपोत्सव दीपावली का त्यौहार की तैयारी सब जगह जोर-जोर से चल रही है उत्सव का माहौल बाजारों में दिखाई देने लग गया है! 
 
दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर के बालक व बालिकाओं के द्वारा  दीपावली के पावन शुभ अवसर पर अपनी हस्त कला  से निर्मित दीपक को चित्रित करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अपने स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे है। संस्थान प्रधान जेठा राम ने बताया कि संस्थान के बच्चे हस्तकला तकनीकी कार्य मे रुचि लेकर नये नये कार्य सीख रहे है।
संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि अभी प्रत्येक शनिवार को 11 बजे से 1 बजे तक बच्चे दीपक बनाते हैं।
ये दीपक प्रतियोगिता शुरू रहेगी।क्योंकि राज्य सरकार से कोई अनुदान नही मिल रहा है। इसलिए इन रंग बिरंगी दीपकों को बाजार में बिक्री के लिए रखा गया है आप सभी से निवेदन है की दिव्यंग सेवा संस्थान के बच्चों द्वारा बनाए गए इन दीपकों को खरीद कर बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करें


Disabled boys and girls are giving attractive look to Diwali lamps with their handicrafts.
 
 
Bikaner  Deepotsav Preparations for the festival of Diwali are going on in full swing everywhere, the festive atmosphere is visible in the markets!
 
 
On the auspicious occasion of Diwali, the boys and girls of Divyang Seva Sansthan, Bikaner are proving their talent by painting lamps made with their own hands. To join the mainstream of the society, they are moving towards self-employment. Institute head Jetha Ram said that the children of the institute are taking interest in handicraft and technical work and learning new things.
 
 
Institute director Jetha Ram said that now every Saturday from 11 am to 1 pm children make lamps.
This lamp competition will continue because no grant is being received from the state government. Therefore, these colorful lamps have been kept for sale in the market. All of you are requested to buy these lamps made by the children of Divyang Seva Sansthan and boost the morale of the children and provide them financial support.