भाजपा की पहली सूची को लेकर काउंटडाउन, अब नई दिल्ली से आ गई ये बड़ी खबर

 0
भाजपा की पहली सूची को लेकर काउंटडाउन, अब नई दिल्ली से आ गई ये बड़ी खबर

भाजपा की पहली सूची को लेकर काउंटडाउन, अब नई दिल्ली से आ गई ये बड़ी खबर

जयपुर. भाजपा की राजस्थान में पहली सूची का पैनल तैयार है, लेकिन इस पैनल में से एक उम्मीदवार के नाम पर अब भी सहमति नहीं बन पा रही है। इसे ‘लेकर दिल्ली में बड़े नेताओं के बीच मुलाकात का दौर चल रहा है। समन्वय और सहमति बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के पदाधिकारी भी दिल्ली में हैं। जयपुर के बाद उनकी यहां भी भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी.एल. संतोष के साथ बैठक हो सकती है।

 सूत्रों के मुताबिक पहली सूची जारी करने से पहले प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के शीर्ष नेताओं के साथ हाईलेवल मीटिंग होनी है। यही कारण है कि आलकमान आपसी समन्वय बैठाकर जल्द से जल्द प्रत्याशी सूची तैयार करे में जुटा है। उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर से भी प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं का मिलने का दौर चलता रहा।

प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शनिवार और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा सहित कई नेता रविवार को उनके जयपुर निवास पर मिले। उनसे राजस्थान के सियासी समीकरण पर चर्चा की। पहली सूची फाइनल करने की मशक्कत के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष का राजस्थान प्रवास का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। माना जा रहा है कि पहली सूची पर होमवर्क पूरा होने के बाद ही वे कार्यक्रम तय करेंगे।

Countdown regarding BJP's first list, now this big news has come from New Delhi

Jaipur. The panel for BJP's first list in Rajasthan is ready, but there is still no consensus on the name of one of the candidates in this panel. A round of meetings is going on between big leaders in Delhi regarding this. Officials of Rashtriya Swayamsevak Sangh Rajasthan are also in Delhi for coordination and consensus. After Jaipur, BJP's National Organization Minister B.L. There can be a meeting with satisfaction.


According to sources, before releasing the first list, a high level meeting is to be held with the top leaders of the state BJP core committee. This is the reason why the high command is busy in preparing the candidate list as soon as possible by mutual coordination. On the other hand, the process of meeting top leaders of the state BJP with senior BJP leader and Central Election Committee member Om Mathur also continued.

State President C.P. Joshi met him on Saturday and several leaders including Leader of Opposition Rajendra Rathod, Rajya Sabha MP Kirodilal Meena at his Jaipur residence on Sunday. Discussed with him the political equation of Rajasthan. Amidst the struggle to finalize the first list, BJP national president J.P. Nadda and National Organization General Secretary B.L. Santosh's plan to visit Rajasthan has been postponed. It is believed that they will decide the program only after the homework on the first list is completed.