बीकानेर : मर्डर के वांछित आरोपी को पकड़ा,कार से फरार हो रहा था आरोपी

 0
बीकानेर : मर्डर के वांछित आरोपी को पकड़ा,कार से फरार हो रहा था आरोपी

बीकानेर : मर्डर के वांछित आरोपी को पकड़ा,कार से फरार हो रहा था आरोपी

बीकानेर जिले में मर्डर के प्रकरण में फरार हो रहे एक आरोपी को नागौर जिले की खाटूबड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया, इसके बाद बीकानेर पुलिस के सुपुर्द किया। मामले के अनुसार आरोपी बीकानेर जिले में एक मर्डर के प्रकरण में वांछित था और बीकानेर से नागौर होते हुए जयपुर की ओर फरार हो रहा था। पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बीकानेर के जामसर का एक संदिग्ध आरोपी कार से तरनाउ से होते हुए जयपुर की ओर जा रहा है, जिस पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई।


नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले प्रत्येक गाड़ी को चेक करते हुए उसकी तलाशी ली गई। तभी एक संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी, जिसे रुकवाकर कार चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम करणीदान पुत्र दुर्गाराम चारण बताया। जिस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए आरोपी को डिटेन किया। खाटूबड़ी पुलिस ने आरोपी डॉड्रसर रहने वाले करणीदान को बीकानेर की जामसर थाना पुलिस ने सुपुर्द किया।

Bikaner: Wanted accused of murder caught, accused was absconding in car

An accused who was absconding in a murder case in Bikaner district was arrested by Khatubari police station of Nagaur district by blocking him, after which he was handed over to Bikaner police. According to the case, the accused was wanted in a murder case in Bikaner district and was absconding from Bikaner towards Jaipur via Nagaur. Police said that information was received from the control room that a suspected accused from Jamsar of Bikaner was going towards Jaipur via Tarnau in a car, on which the police immediately set up a blockade.


During the blockade, every vehicle coming and going was checked and searched. Just then a suspicious car was seen coming, when I stopped it and asked the name of the driver, he told his name as Karnidan son of Durgaram Charan. On which the police seized the car and detained the accused. Khatubari police handed over the accused Karnidan, a resident of Dodrasar, to Jamsar police station of Bikaner.