बीकानेर : दो साल से फरार चल रहे एक और ईनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

 0
बीकानेर : दो साल से फरार चल रहे एक और ईनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर : दो साल से फरार चल रहे एक और ईनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


बीकानेर। पुलिस इन दिनों बदमाशों को दबोचने में लगी है। दानाराम उर्फ दानिया के बाद अब एनडीपीएस एक्ट में फरार ईनामी अपराधी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे हनुमानगढ़ पुलिस के सहयोग से पीलीबंगा से दबोचा गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि संदीप पिछले एक साल दस महीने से फरार चल रहा था।

 

 बीकानेर पुलिस ने 17 नवम्बर 2021 को एक स्विफ्ट कार और एक वर्ना कार से दो क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद किया था। इस दौरान एक प्रदीप नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन वर्ना का ड्राइवर संदीप वहां से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। 

 

इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद उस पर दस हजार रुपए का इनाम रखा गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नए सिरे से टीम बनाकर पिछले दिनों जगह-जगह दबिश दी गई। अब हनुमानगढ़ पुलिस के सहयोग से उसे पीलीबंगा से गिरफ्तार किया गया। 

 

नाल थानाधिकारी नरेश कुमार गेरा और उनकी टीम ने संदीप पुत्र चेतराम जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी वार्ड नम्बर 01 अम्बेडकर धर्मशाला के पास जाखडावाली पीलीबंगा से गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया है। अभी उससे और पूछताछ होगी ताकि डोडा पोस्त की तस्करी करने वालों का पता चल सके।

Bikaner: Police arrested another rewarded criminal who was absconding for two years.


Bikaner. These days the police is busy catching the miscreants. After Danaram alias Daniya, now the police has arrested Sandeep, an absconding criminal under the NDPS Act. He has been caught from Pilibanga with the help of Hanumangarh Police. Superintendent of Police Tejaswani Gautam said that Sandeep was absconding for the last one year and ten months.

On November 17, 2021, Bikaner Police had recovered more than two quintals of doda poppy from a Swift car and a Verna car. During this, a young man named Pradeep was arrested but the driver of Verna, Sandeep, escaped from there. On this the police formed different teams to arrest him.

Even after this no arrest could be made. After this, a reward of ten thousand rupees was kept on him. After this, under the direction of the Superintendent of Police, a new team was formed and raids were conducted at various places. Now with the help of Hanumangarh Police he was arrested from Pilibanga.

Nal police station officer Naresh Kumar Gera and his team arrested Sandeep son of Chetram caste Meghwal, age 27 years, resident of ward number 01, from Jakhadawali Pilibanga near Ambedkar Dharamshala. He was produced in the court and taken on police remand. Now he will be interrogated further so that those smuggling Doda poppy can be found out.