मार्च में बीकानेर की धरा पर बनेंगे ढ़ेर सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड: मिस मूमल गरिमा विजय ने किया बीकानेर कला महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन

 0
मार्च में बीकानेर की धरा पर बनेंगे ढ़ेर सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड: मिस मूमल गरिमा विजय ने किया बीकानेर कला महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मार्च में बीकानेर की धरा पर बनेंगे ढ़ेर सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड: मिस मूमल गरिमा विजय ने किया बीकानेर कला महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन

 

बीकानेर: मार्च महीने में बीकानेर धरती पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का आयोजन हो रहा है। ख़बरमंडी व रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित बीकानेर कला महोत्सव 2024 में लिब्रा-वर्ल्ड रिकॉर्ड का मंच एक महत्वपूर्ण आकर्षण होगा। महोत्सव के दौरान, हुनरमंद अपने क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। महोत्सव संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य कला, साहित्य व संस्कृति के अधिकतम आयामों को संयोजित करना है।

इस महोत्सव का समर्थन बीकानेर जिले की सर्वाधिक महत्वपूर्ण हस्तियों के साथ, देश की बड़ी हस्तियों द्वारा भी किया जा रहा है। आईएएस नीरज के.पवन (बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त), आईपीएस मृदुल कच्छावा (भरतपुर एसपी), आईपीएस प्रेम सुख बेलू (जामनगर, गुजरात एसपी), कल्चरल मॉडल व कल्चर मोटीवेटर गरिमा विजय (मिस मूमल 2023), म्यूजिक डायरेक्टर अली-गनी (पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित) व कवि-गीतकार अमन अक्षर (इंदौर) महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर हैं। समाज, उद्योगजगत, प्रशासन, पुलिस व कला-संस्कृति-साहित्य से जुड़ी हस्तियां महोत्सव का समर्थन कर रही हैं। इस दौरान महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल गरिमा विजय ने महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन किया।

उन्होंने कहा कि पूरे बीकानेर को महोत्सव में अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि यह महोत्सव बीकानेर के लिए ही आयोजित हो रहा है। गोविंद सारस्वत ने बताया कि महोत्सव में इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट डांस कॉन्टेस्ट, फोटोग्राफर प्राइड कॉन्टेस्ट होगा। आकाश धवल ने बताया कि ट्रेडिशनल मॉडलिंग में मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल, रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान सीजन-2 आयोजित होगा।

शशिराज गोयल ने बताया कि आठ तरह के इंटर स्कूल कॉन्टेस्ट भी होंगे। जिसमें डांस, सिंगिंग, ट्रेडिशनल मॉडलिंग, पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडीक्राफ्ट, फोटोग्राफी व राइटिंग कॉन्टेस्ट शामिल हैं। भैरूंरतन ओझा ने बताया कि मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल के प्रभारी राहुल थानवी व एजाज कुरैशी, इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट के आकाश धवल व लतिका स्वामी, रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज के येशु स्वामी व हर्षिता शर्मा, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान की मिस पारुल व खुशी गहलोत, इंटर स्कूल कॉन्टेस्ट के शशिराज गोयल तथा फोटोग्राफर्स प्राइड कॉन्टेस्ट के प्रभारी सुनील शर्मा व रवि गहलोत हैं।


   
   
   

Many world records will be made on the soil of Bikaner in March: Miss Mumal Garima Vijay promoted the poster of Bikaner Art Festival

Bikaner: A world record making event is being organized on Bikaner soil in the month of March. The Libra-World Record platform will be an important attraction at the Bikaner Art Mahotsav 2024 organized by Khabarmandi and Rangat Foundation. During the Mahotsav, Hunarmand will set world records in his field. Festival coordinator Roshan Bafna said that the objective of this festival is to combine maximum dimensions of art, literature and culture.


This festival is being supported by the most important personalities of Bikaner district as well as big personalities of the country. IAS Neeraj K. Pawan (Banswara Divisional Commissioner), IPS Mridul Kachhawa (Bharatpur SP), IPS Prem Sukh Belu (Jamnagar, Gujarat SP), Cultural Model and Culture Motivator Garima Vijay (Miss Mumal 2023), Music Director Ali-Ghani (Padmashree Awardee) and poet-lyricist Aman Akshar (Indore) is the brand ambassador of the festival. Celebrities from society, industry, administration, police and art-culture-literature are supporting the festival. During this, the brand ambassador of the festival Miss Mumal Garima Vijay promoted the poster of the festival.


He said that the entire Bikaner should contribute to the festival because this festival is being organized for Bikaner only. Govind Saraswat told that there will be Indian Folk and Classical Beat Dance Contest and Photographer Pride Contest in the festival. Akash Dhawal told that in traditional modeling, Mr. Rajasthan Traditional, Royal Prince and Princess, Miss and Mrs. Gangaur Rajasthan Season-2 will be organized.


Shashiraj Goyal told that there will also be eight types of inter school contests. Which includes dance, singing, traditional modeling, painting, sketching, handicraft, photography and writing contest. Bhairunratan Ojha told that in-charge of Mr. Rajasthan Traditional are Rahul Thanvi and Ejaz Qureshi, Akash Dhawal and Latika Swami of Indian Folk and Classical Beat, Yeshu Swami and Harshita Sharma of Royal Prince and Princess, Miss Parul and Khushi Gehlot of Miss and Mrs. Gangaur Rajasthan. , Shashiraj Goyal of Inter School Contest and Sunil Sharma and Ravi Gehlot are in charge of Photographers Pride Contest.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT