राजस्थान में कांग्रेसियों पर क्यों दोनों हाथों से लठ मार रही पुलिस, चारों ओर से दे दनादन

 0
राजस्थान में कांग्रेसियों पर क्यों दोनों हाथों से लठ मार रही पुलिस, चारों ओर से दे दनादन

राजस्थान में कांग्रेसियों पर क्यों दोनों हाथों से लठ मार रही पुलिस, चारों ओर से दे दनादन

जयपुर. खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है। जहां किसानों की मांगों , बेरोजगारों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के नेताओं पर पुलिस जोर आजमा रही है। मुख्यमंत्री आवास की और समूह बनाकर जा रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं को पुलिस ने बुरी तरह पीटा। उन्हें बैरिकेड लगाकर रोका गया और उसके बाद उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया। लेकिन जब उन्होंने पुलिस से जोर जबरदस्ती की तो पुलिस कर्मी भी आपा खो बैठे और जमकर लाठी चार्ज किया गया। घटना जयपुर में अभी कुछ देर पहले की है।


किसान आंदोलन का कर रहे थे सपोर्ट
दरअसल किसानों से संबंधित मांगो, रोजगार और अन्य मांगों को लेकर आज यूथ कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन चल रहा था । इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, यूथ कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद , कांग्रेस विधायक मनीष यादव समेत सैकड़ो की संख्या में यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सीएम भजनललाल के बंगले को घेरने निकले थे कांग्रेसी
यह लोग मुख्यमंत्री आवास की तरफ सिविल लाइंस जा रहे थे । पुलिस इन्हें रोकना चाह रही थी । इसलिए पुलिस ने बेरीगेट लगा दिए थे। लेकिन पुलिस से हल्की झड़प हुई और पुलिस ने वाटर कैनन से भीड़ को तीतर-भीतर किया । जो लोग वापस आए उन पर पुलिस ने डंडे बरसाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था हम मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं , हमारी मांगे उनका पहुंचाना चाह रहे हैं , लेकिन पुलिस हमें वहां नहीं जाने देना चाहती।

किसानों के हक के लिए उठा रहे आवाज
कांग्रेस के नेताओं का कहना है , सरकार बने काफी समय बीत गया । लेकिन अभी भी रोजगार और किसानों को लेकर जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं किया जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की शैली युवाओं के हितों का हनन कर रही है । राजीव गांधी युवा मित्रों का रोजगार बंद कर देना सरकार की सक्ति को दिखा रहा है। वह युवाओं के सपने तोड़ रहे हैं । उनके साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है।


   
   
   

Why are the police hitting the Congressmen in Rajasthan with both hands, shouting from all sides

Jaipur. The news is from Jaipur, the capital of Rajasthan. Where the police is trying hard on the Youth Congress leaders who are protesting against the demands of farmers and unemployed. The national and state level leaders of the Youth Congress, who were going in a group towards the Chief Minister's residence, were badly beaten by the police. They were stopped by barricades and after that they were asked to go back. But when they tried to force the police, the policemen also lost their temper and resorted to lathicharge. The incident happened some time ago in Jaipur.


were supporting the farmers movement
Actually, Youth Congress was protesting in Jaipur today regarding demands related to farmers, employment and other demands. In this demonstration, hundreds of Youth Congress leaders and workers including National President of Youth Congress Srinivas Biwi, State President of Youth Congress Abhimanyu Punia, Youth Congress in-charge Mohammad Shahid, Congress MLA Manish Yadav were present.

Congressmen had come out to surround the bungalow of CM Bhajan Lal
These people were going to Civil Lines towards the Chief Minister's residence. The police wanted to stop them. That's why the police had put up barricades. But there was a minor clash with the police and the police dispersed the crowd with water cannon. The police batoned those who came back. Congress leaders said that we want to meet the Chief Minister and convey our demands to him, but the police do not want to let us go there.

Raising voice for farmers' rights
Congress leaders say that a lot of time has passed since the government was formed. But the promises made regarding employment and farmers are still not being fulfilled. The style of Bharatiya Janata Party is violating the interests of the youth. Stopping the employment of Rajiv Gandhi youth friends is showing the strength of the government. He is breaking the dreams of the youth. They are being tortured continuously.