वोटर लिस्ट की जांच: अगर नाम में कोई शंका हो, तो आज ही करें अपनी जांच

 0
वोटर लिस्ट की जांच: अगर नाम में कोई शंका हो, तो आज ही करें अपनी जांच

वोटर लिस्ट की जांच: अगर नाम में कोई शंका हो, तो आज ही करें अपनी जांच

बीकानेर। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में 23 यानि आज व 25 अक्टूबर को वोटर लिस्ट में नाम जांच करने का महा अभियान चलाया जाएगा ।जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसके तहत मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच करवाने के संबंध में जिला मुख्यालय से बूथ लेवल तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में अपने नाम की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान समस्त कार्मिकों के नाम भी चैक करवाए जाएंगे साथ ही आमजन को भी इस एप के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता इस ऐप को इंस्टॉल कर अपने नाम की वोटर लिस्ट में वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मतदाता को ऐप इंस्टॉल कर अपना आईडी नंबर भरना होगा जिसके पश्चात वोटर लिस्ट में उसके नाम की वर्तमान सूचना प्राप्त होगी। उन्होंने आमजन से भी इस ऐप को इंस्टॉल करते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में जांच लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि एपिक कार्ड होने के बावजूद यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो वह मतदाता मत नहीं दे पाएंगे ।

ऐसी स्थिति में सभी मतदाता अनिवार्य रूप से इस ऐप के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच लें। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि इसके लिए समस्त निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर कम से कम 20 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जांच कर मतदाताओं के नाम का परीक्षण करेंगे।

Voter list check: If there is any doubt in the name, then check yourself today.

Bikaner. A mega campaign to check names in the voter list will be run in all the assembly constituencies of the district on 23rd i.e. today and 25th October. District Election Officer Bhagwati Prasad Kalal said that under this, voters will be asked to check their names in the voter list through the Voter Helpline App. Regarding getting it done, awareness programs will be organized from the district headquarters to the booth level.

The District Election Officer said that through the Voter Helpline App, any voter can get information about the current status of his name in the voter list. He said that during the campaign, the names of all the personnel will also be checked and the general public will also be provided with maximum information regarding this app. District Election Officer said that voters can get information regarding the current status of their name in the voter list by installing this app.

The voter will have to install the app and fill his ID number, after which he will get the current information of his name in the voter list. He also appealed to the general public to check their names in the voter list by installing this app. He said that despite having an EPIC card, if the name is not in the voter list then the voter will not be able to vote.

In such a situation, all voters must check their name in the voter list through this app. District Election Officer Bhagwati Prasad said that instructions have been given to all the election registration officers for this. All booth level officers will check the names of at least 20 voters at their booth by checking the names of voters in the voter list through the Voter Helpline App.