वसुंधरा राजे की खामोशी ने बढ़ाई चिंता, बीजेपी में थम नहीं रहा विरोध

 0
वसुंधरा राजे की खामोशी ने बढ़ाई चिंता, बीजेपी में थम नहीं रहा विरोध

वसुंधरा राजे की खामोशी ने बढ़ाई चिंता, बीजेपी में थम नहीं रहा विरोध

 

राजस्थान में वसुंधरा राजे की नाराजगी ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। वसुंधरा राजे खामोश है। जबकि वसुंधरा राजे समर्थकों को विरोध-प्रदर्शन जारी है। वसुंधरा राजे समर्थक झुकने के लिए तैयार नहीं है। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी की तीसरी सूची जारी होने पर सियासी बवाल और बढ़ सकता है। क्योंकि वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थकों को तीसरी लिस्ट से आस है। बता दें बीजेपी में अभी तक 184 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है। पहली सूची में वसुंधरा राजे के कई कट्टर समर्थकों के टिकट काट दिए थे। जबकि दूसरी सूची में राजे समर्थकों को एडजस्ट किया गया है। अब तीसरी सूची का इंतजार है। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे खुलकर पार्टी के लिए काम करने से परहेज बरत रही है। जबकि अपने आवास पर समर्थकों से मिल रही है। 

समर्थकों ने किया विरोध 

राजधानी जयपुर में वसुंधरा राजे समर्थक राजपाल सिंह शेखावत और अशोक लाहोटी के समर्थक विरोध कर रहे हैं। दोनों ही नेता वसुंधरा राजे कैंप के माने जाते है। दोनों के समर्थकों ने जयपुर में पार्टी कार्यलय के बाहर जमकर बवाल काटा है। इनकी मांग है कि प्रत्याशी बदले जाए। पार्टी ने इस बार लाहोटी का सांगानेर और शेखावत का झोटवाड़ा से टिकट काट दिया है। फिलहाल वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक माने जाने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री युनूस खान पर सभी की निगाहें है। चर्चा है कि वसुंधरा राजे ने दोनों को टिकट के लिए पैरवी की है। परनामी जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे है। जबकि यूनुस खान डीडवाना से।

सीएम फेस को लेकर जारी है खींचतान 

बता दें सीएम फेस को लेकर राजस्थान बीजेपी में कलह मची हुई है। वसुंधरा राजे समर्थक को उम्मीद है कि चुनाव बाद वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री होंगी। हालांकि, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत वसुंधरा राजे के धुर विरोधियों का कहना है कि पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। पार्टी आलाकमान ने वसुंधरा राजे के उपाध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय राजनीति में लाने की कोशिश की थी। लेकिन वसुंधरा राजे ने इनकार कर दिया। हालांकि, वसुंधरा राजे का साफ कहना है-  मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी। आपकी सेवा करूंगी, आपके साथ रहूंगी। आपकी आवाज आपके साथ उठाने में कोई कमी नहीं रखूंगी। आपकी शक्ति, आपका साथ, आशीर्वाद बना हुआ है। 

Vasundhara Raje's silence increases concern, opposition is not stopping in BJP

Vasundhara Raje's displeasure in Rajasthan has increased the concern of BJP. Vasundhara Raje is silent. While Vasundhara Raje supporters continue to protest. Vasundhara Raje supporters are not ready to bow down. Political experts say that the political uproar may increase further if BJP's third list is released. Because the staunch supporters of Vasundhara Raje have hope from the third list. Let us tell you that till now the list of 184 candidates has been released in BJP. In the first list, tickets of many staunch supporters of Vasundhara Raje were canceled. Whereas Raje supporters have been adjusted in the second list. Now the third list is awaited. Political experts say that Vasundhara Raje is openly avoiding working for the party. While meeting supporters at his residence.

supporters protested

In the capital Jaipur, supporters of Vasundhara Raje, Rajpal Singh Shekhawat and Ashok Lahoti are protesting. Both the leaders are considered to be of Vasundhara Raje camp. Supporters of both of them created a ruckus outside the party office in Jaipur. Their demand is that the candidate should be changed. This time the party has canceled the ticket of Lahoti from Sanganer and Shekhawat from Jhotwara. At present, all eyes are on former state president Ashok Parnami and former minister Yunus Khan, who are considered staunch supporters of Vasundhara Raje. There is talk that Vasundhara Raje has lobbied for tickets for both of them. Parnami is demanding ticket from Adarsh Nagar assembly of Jaipur. While Yunus Khan from Didwana.

The tussle continues regarding CM face

Let us tell you that there is discord in Rajasthan BJP regarding CM face. Vasundhara Raje supporters hope that Vasundhara Raje will be the Chief Minister after the elections. However, Vasundhara Raje's staunch opponents, including Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, say that the party's parliamentary board will decide. The party high command had tried to bring Vasundhara Raje into national politics by making her its vice president. But Vasundhara Raje refused. However, Vasundhara Raje clearly says –  I will not go anywhere from Rajasthan. I will serve you, stay with you. I will leave no stone unturned in raising your voice with you. Your strength, your support, remains a blessing.