बीजेपी में शामिल होने के बाद मालवीय ने दिखाया गजब का तेवर, कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला, कहा डोटासरा तो पागल हैं

 0
बीजेपी में शामिल होने के बाद मालवीय ने दिखाया गजब का तेवर, कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला, कहा डोटासरा तो पागल हैं
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीजेपी में शामिल होने के बाद मालवीय ने दिखाया गजब का तेवर, कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला, कहा डोटासरा तो पागल हैं


बीजेपी में शामिल होकर महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस पर जमकर हमलावर हो गए हैं। इस दौरान मालवीय गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर बरसे। उन्होंने डोटासरा को पागल तक कह दिया। उन्होंने कहा कि मेरी जॉइनिंग से कांग्रेस पार्टी कांप गई है। इधर, भाजपा में शामिल होकर मालवीय कांग्रेस पर लगातार बड़े हमले करते जा रहे हैं। उन्होंने आदिवासी इलाके के कई कांग्रेसी नेताओं को भी बीजेपी में शामिल करवाने की बात कही है। वहीं मालवीय के इस बयान से कांग्रेस की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है।

मालवीय ने कहा 'डोटासरा तो पागल है'
मालवीय के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उन पर जमकर हमले किए थे। इसको लेकर जब मालवीय से भाजपा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने सवाल किया तो, मालवीय डोटासरा पर जमकर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि वह तो पागल है। मालवीय ने कहा कि मेरे बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी कांप गई है। उन्होंने कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि मुझे मालवीय ने हराया है तो, मैं कहता हूं। वह तो बरसों से हार रहे हैं। इसमें मेरा क्या कसूर है? उन्होंने कहा सवाल उठाते हुए कहा कि जब मैं पीएम मोदी की लहर के बीच में जीत के आ सकता हूं तो, तुम क्यों नहीं जीत सकते?

मालवीय ने डोटासरा पर किया पलटवार
भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल से बातचीत के दौरान मालवीय जमकर आक्रामक नजर आए। उन्होंने डोटासरा को जमकर का निशाने पर लेते हुए पलट वार किया। उन्होंने कहा कि डोटासरा कहते हैं 'मैंने कांग्रेस के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार किया है। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर मैं कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया है तो, चार सीटे कैसे आ गई? इस दौरान मालवीय ने डोटासरा पर कई तीखे हमले बोले।


अभी तो कई कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाऊंगा
महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि मुझ पर कांग्रेस के कई विधायकों ने आरोप लगाया है कि मैंने उन्हें हराने की कोशिश की थी, तो फिर वह कैसे जीत गए? उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 'बागीदौरा विधानसभा अब कांग्रेस से मुक्त हो गया है। अब बांसवाड़ा भी कांग्रेस से मुक्त होगा। पूरा पंचायती राज विभाग और राजनीतिक राजनीतिक लोग मेरे साथ है। वे भी जल्द बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ा समारोह का आयोजन करूंगा, जिसमें मुख्यमंत्री को निमंत्रण दूंगा। इस दौरान कई प्रधान और सरपंच भी बीजेपी में शामिल होंगे।'


   
   
   

After joining BJP, Malviya showed amazing attitude, made a big attack on Congress, said Dotasara is mad.


By joining BJP, Mahendrajit Singh Malviya has become a fierce attacker on Congress. During this, Malviya lashed out heavily at Govind Singh Dotasara. He even called Dotasara mad. He said that the Congress party has trembled due to my joining. Here, after joining BJP, Malviya is continuously making big attacks on Congress. He has also talked about including many Congress leaders from tribal areas in BJP. This statement of Malviya has created a stir in Congress politics.

Malviya said 'Dotasara is crazy'
After Malviya joined BJP, Congress state president Govind Singh Dotasra attacked him fiercely. When BJP district president Labhchand Patel questioned Malviya about this, Malviya lashed out at Dotasara. He said that he is crazy. Malviya said that the Congress party has trembled due to my joining BJP. Taking aim at Congress leader Raghuveer Meena, he said that if he says that Malviya has defeated me, then I say. He has been losing for years. What is my fault in this? Raising the question, he said that when I can win in the midst of PM Modi's wave, why can't you win?

Malviya hit back at Dotasara
Malviya appeared very aggressive during the conversation with BJP District President Labhchand Patel. He attacked Dotasara fiercely and hit back. He said that Dotasara says 'I have campaigned against Congress in the assembly elections. Responding to this, he said that if I have campaigned against Congress, then how come I got four seats? During this, Malviya made many sharp attacks on Dotasara.


Right now I will get many Congress leaders included in BJP.
Mahendrajit Singh Malviya said that many Congress MLAs have accused me that I had tried to defeat him, then how did he win? Attacking Congress, he said that 'Bagidaura Assembly is now free from Congress. Now Banswara will also be free from Congress. The entire Panchayati Raj Department and political leaders are with me. He will also join BJP soon. He said that soon I will organize a big function, in which I will invite the Chief Minister. During this time, many heads and sarpanches will also join BJP.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT