अधिवक्ता सहित दो लोगों को जेल भेजने की धमकी, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 0
अधिवक्ता सहित दो लोगों को जेल भेजने की धमकी, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

अधिवक्ता सहित दो लोगों को जेल भेजने की धमकी, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर। अधिवक्ता सहित दो लोगों को जेल भिजवा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में कुचीलपुरा निवासी मुरलीधर सोनी ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रार्थी ने मनोज कुमार,मंजू देवी,मनोज कुमार,भुवनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्राथी के अनुसार घटना 13 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे व उसके अधिवक्ता  की धमकी देते हुए कहा कि यह मकान मेरे नाम कर दो अन्यथाा अभी तो एक मुकदमें में जमानत करवाई है। यदि मकान उसे नहीं दिया तो छेड़छाड़,लज्जा भंग,बलात्कार के झूठे मुकदमें दर्ज करवाकर जेल भिजवा देंगे। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके वकील को पैरवी नहीं करने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Threat to send two people including advocate to jail, case registered against four people

Bikaner. A case of threatening to send two people including an advocate to jail has come to light. In this regard, a case has been registered against four people by Murlidhar Soni, resident of Kuchilpura in Sadar Police Station. The applicant has filed a case against Manoj Kumar, Manju Devi, Manoj Kumar, Bhuvanesh.

According to the applicant, the incident took place on 13th September. In this regard, the applicant told that the accused threatened him and his advocate and said that transfer this house to me, otherwise he has got bail in a case. If the house is not given to her, then false cases of molestation, outraging modesty and rape will be filed and she will be sent to jail. According to the applicant, the accused threatened his lawyer not to represent him. The police have registered a case on the report of the applicant.