सनातन धर्म के खिलाफ अभद्रता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : श्रीसरजूदासजी महाराज

 0

सनातन धर्म के खिलाफ अभद्रता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : श्रीसरजूदासजी महाराज


मंगलवार को कोटगेट पर संत समाज करेगा प्रदर्शन, स्टालिन का जलाएंगे पुतला


बीकानेर। सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां सुनने के बाद बीकानेर के संत समाज ने एक आवश्यक मीटिंग सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में आयोजित की गई। बीकानेर संत समाज के अध्यक्ष श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि बीते दिनों तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे ने उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से संत समाज आक्रोशित है।

 श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि इस तरह के बयान केवल राजनैतिक फायदे के लिए-दिए जाते हैं, लेकिन संत समाज यह चेतावनी देता है कि सनातन के खिलाफ बोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी। नवलेश्वर मठ के श्री विलासनाथ जी महाराज ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर से संबंधित ऐसे कई वीडियो आए हैं

जहां स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामियों ने अपने प्रवचन (उपदेश) के दौरान नाथ सम्प्रदाय के खिलाफ व हिंदू देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। श्रीविलासनाथजी महाराज ने कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे कोटगेट पर सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का पुतला जलाया जाएगा और जरुरत पड़ी तो ऐसे सनातन धर्मविरोधी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

संत समाज की इस बैठक में योगी महंत सूरजनाथ, योगी महंत रामनाथ, महंत योगी विलासनाथ योगी ओमनाथ, योगी महंत सुभाषगिरी, प्रहलाददासजी, रामदासजी, शंकरगिरीजी, गिरधारीनाथ, अशोकनाथजी, योगी दीपकनाथजी एवं अमरीन पुरी जी महाराज उपस्थित रहे। गौरतलब है कि तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में एक बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू से करते हुए कहा था कि सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। ये धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है।

Those who commit indecency against Sanatan Dharma will not be spared: Shri Sarjudasji Maharaj


Sant Samaj will protest at Coatgate on Tuesday, will burn Stalin's effigy


Bikaner. After hearing the indecent comments against Sanatan Dharma, the Sant Samaj of Bikaner organized an important meeting at Ramjharokha Kailashdham in Sujandesar. Bikaner Sant Samaj President Shri Sarjudasji Maharaj said that the Sant Samaj is angry over the recent remarks made by Tamil Nadu Chief Minister's son Udhayanidhi Stalin regarding Sanatan Dharma.

Shri Sarjudasji Maharaj said that such statements are made only for political gains, but Sant Samaj warns that those who speak against Sanatan will not be spared and legal action will be taken against them. Addressing the meeting, Shri Vilasnath Ji Maharaj of Navaleshwar Math said that many such videos have come related to Swaminarayan Temple of Gujarat.

Where the masters of the Swaminarayan sect have made objectionable remarks against the Nath sect and about Hindu deities during their sermons. Shri Vilasnathji Maharaj said that on Tuesday at 11 am, effigies of those who speak against Sanatan Dharma will be burnt at Coatgate and if necessary, an FIR will be registered against those who make such anti-Sanatan Dharma remarks.

Yogi Mahant Surajnath, Yogi Mahant Ramnath, Mahant Yogi Vilasnath, Yogi Omnath, Yogi Mahant Subhashgiri, Prahladdasji, Ramdasji, Shankargiriji, Girdharinath, Ashoknathji, Yogi Deepaknathji and Amrin Puri Ji Maharaj were present in this meeting of the Sant Samaj. It is noteworthy that Udhayanidhi Stalin, son of Tamil Nadu CM MK Stalin, had recently in a statement compared Sanatan Dharma to dengue and said that Sanatan should not just be opposed, it should be eliminated. This religion is against social justice and equality. He also said that we cannot oppose dengue, malaria or corona, we have to eradicate it.