स्वरूप पंचारीया की बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 

 0
स्वरूप पंचारीया की बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 

स्वरूप पंचारीया की बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 

लुणकरनसर के फुलदेसर निवासी साफा कलाकार स्वरूप पंचारीया द्वारा हाल ही में बाँधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा डाटा जाँच करने के उपरांत सत्यापित कर विश्व की सबसे बडी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई, जो बिना किसी ग्लु व बिना आलपिन के बनाई गई ।जो की 522 मीटर (1722.16 फ़िट) लम्बी है ।

ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , क़ानून मंत्री अर्जुनराम मैघवाल , व पुर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ,विधायक लुणकरनसर सुमीत गोदारा के हाथों से पंचारीया को सम्मान प्राप्त हुआ ।केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व क़ानून मंत्री अर्जुनराम मैघवाल ने राजस्थान की साफा संस्कृति को नयी पहचान देने के लिए पंचारीया को बधाईया दि ।

विधायक सुमित गोदारा ने लुणकरनसर का नाम रोशन करने के लिए आभार प्रकट किया । पंचारीया पिछले 6 वर्षों से राजस्थान की साफा संस्कृति के प्रचार प्रसार व विश्व के आम जन को ईस संस्कृति से जोड़ने हेतु प्रयासरत है ।आँखों पर पट्टी बांधकर साफा बांधने की महारत हासिल कर चुके पंचारीया विभिन्न प्रकार के साफा बांधने में दक्ष है । पंचारीया की ईस कला को जागृत करने मे पिताजी ईश्वरलाल पंचारीया व बड़े भाई हनुमान पंचारीया का विशेष योगदान है ।

World's largest turban made by Swaroop Panchariya registered in OMG Book of Records

The world's largest turban, recently tied by Safa artist Swaroop Panchariya, a resident of Fuldesar, Lunkaransar, was verified by OMG Book of Records after checking the data and was declared as the world's largest wearable turban, which is made without any glue and without a pin. Which is 522 meters (1722.16 feet) long.

Panchariya received the certificate issued by OMG Book of Records from the hands of Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Law Minister Arjun Ram Maghwal, former Union Minister CR Chaudhary, MLA Lunkaransar Sumeet Godara. Union Minister Gajendra Singh Shekhawat and Law Minister Arjunram Maghwal congratulated Panchariya for giving a new identity to the Safa culture of Rajasthan.

MLA Sumit Godara expressed his gratitude for bringing glory to Lunkaransar. For the last 6 years, Panchariya has been trying to spread the turban culture of Rajasthan and connect the common people of the world with this culture. Panchariya, who has mastered the art of tying the turban blindfolded, is proficient in tying different types of turbans. Father Ishwar Lal Panchariya and elder brother Hanuman Panchariya have special contribution in awakening this art of Panchariya.