निजी बस संचालक आज रात 12 बजे से करेंगे चक्का जाम

 0
निजी बस संचालक आज रात 12 बजे से करेंगे चक्का जाम

निजी बस संचालक आज रात 12 बजे से करेंगे चक्का जाम

राजस्‍थान में चुनावी साल में आंदोलन का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में निजी बस संचालकों ने भी अपनी मांगों को लेकर विरोध के स्‍वर तेज कर दिए हैं। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के बैनर तले बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सोमवार रात 12 बजे से निजी बसें नहीं चलेंगी। इस हड़ताल में प्रदेश की 30 हजार निजी बसें शामिल होने की संभावना है। हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

आपको बता दें कि निजी बस ऑपरेटर्स की ओर से 12 सितंबर से चक्का जाम हड़ताल के बाद यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। हड़ताल की चेतावनी के बाद बस ऑपरेटर्स ने बुकिंग करना बंद कर दी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि रात 12 बजते ही बसों को रोक दिया जाएगा। हड़ताल में स्टेज कैरिज, लोक परिवहन, ग्रामीण सेवा, स्लीपर कोच, कांट्रेक्ट कैरिज, स्कूल बस सभी श्रेणी की 30 हजार बसें शामिल होंगी।

जयपुर संभाग अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि लोक परिवहन, स्टेज कैरिज, नगरीय सहित सभी श्रेणी के परमिट 12 साल के लिए करने, नई बस में बैठक क्षमता की बाध्यता को समाप्त करने, ग्रामीण सेवा की बसों को टैक्स फ्री करने, विधानसभा चुनाव में बस अधिग्रहण पर रीट परीक्षा के समान राशि देने सहित 21 मांगें रखी हैं।

Private bus operators will do chakka jam from 12 o'clock tonight

The period of agitation has started in Rajasthan in the election year. In this sequence, private bus operators have also increased their voice of protest regarding their demands. Under the banner of Bus Operators Association, bus operators have announced to go on strike. Under this, private buses will not run from 12 noon on Monday night. 30 thousand private buses of the state are likely to participate in this strike. The administration has also become alert in view of the strike.

Let us tell you that after the chakka jam strike by private bus operators from September 12, passengers are facing a crisis. After the strike warning, bus operators have stopped booking.

Association President Satyanarayan Sahu said that the buses will be stopped at 12 o'clock in the night. 30 thousand buses of all categories like stage carriage, public transport, rural service, sleeper coach, contract carriage, school bus will be included in the strike.

Jaipur Division President Kailash Chand Sharma said that all categories of permits including public transport, stage carriage and urban should be for 12 years, abolishing the requirement of seating capacity in new buses, making rural service buses tax free, in the assembly elections. 21 demands have been made including giving the same amount as for REET exam on bus acquisition.