प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो करके बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में उत्साह बढ़ाया

 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो करके बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में उत्साह बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो करके बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में उत्साह बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ खुले वाहन में रोड शो किया। यह रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ। रोड शो के दौरान रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सड़क के दोनों ओर मौजूद समर्थकों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया और बदले में पीएम मोदी ने हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।

बीकानेर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को यानी 21 नवंबर को जयपुर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जयपुर में 5 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे। जयपुर में यह रोड शो शहर के परकोटे यानी भीतरी इलाके में होगा।

रोड शो के बाद दिल्ली रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ और केईएम रोड, हैड पोस्ट ऑफिस और रोशनी घर चौराहा होते हुए जस्सूसर गेट और एमएम ग्राउंड से गुजरते हुए गोकुल सर्किल पर जाकर समाप्त हुआ। जिसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रोड शो के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई और समर्थक प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए ना सिर्फ वहां कतारबद्ध होकर खड़े दिखाई दिए बल्कि बार-बार झलक पाने के लिए जहां तक जिस से संभव हुआ लोग साथ साथ दौड़ते भी देखे गए

जीत सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया रोड शो

बीजेपी ने यह रोड शो बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों क्रमशः बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया। बीकानेर पूर्व से बीजेपी ने बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व वर्तमान विधायक सिद्धि कुमारी को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास को टिकट दिया है। 

अर्जुनराम मेघवाल के चलते संभव हुआ रोड शो

बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी नेतृत्व के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर गुजारिश की गई थी ताकि कार्यकर्ताओं के उत्साह में बढ़ोत्तरी हो सके। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी यही चाहते थे कि पीएम बीकानेर आकर जनता में संदेश देकर जाएं। आख़िरकार कार्यकर्ताओं की इच्छा का सम्मान करते हुए मोदी का दौरा तय हुआ। इसमें केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जेठानंद व्यास की जीत सुनिश्चित करेगा यह रोड शो

यह रोड शो ख़ासतौर पर बीकानेर-पश्चिम की सीट पर असर डालेगा जहां से कांग्रेस के टिकट पर 10वीं बार चुनाव लड़ रहे डॉ. बुलाकी दास कल्ला का मुक़ाबला हिन्दु जागरण मंच से भाजपा में आए जेठानन्द व्यास से है। व्यास कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता माने जाते हैं। उनकी इस छवि का फ़ायदा ही बीजेपी उठाना चाहती है।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

Prime Minister Narendra Modi boosted enthusiasm in support of BJP candidates by holding a road show in Bikaner.

Prime Minister Narendra Modi held a road show in support of Bharatiya Janata Party candidates in Bikaner on Monday evening. PM Modi conducted a road show in an open vehicle with Union Minister and Bikaner MP Arjun Ram Meghwal. This road show started from Junagadh. There were strict security arrangements on the way during the road show. The supporters present on both sides of the road welcomed the Prime Minister with enthusiasm and in return PM Modi accepted his greeting by shaking hands.

After Bikaner, Prime Minister Modi will address two election meetings in Jaipur on Tuesday i.e. on 21st November. During this time, PM Modi will also do a 5 kilometer road show in Jaipur. In Jaipur, this road show will be held in the inner areas of the city.

Prime Minister Modi left for Delhi after the road show

According to the report, Prime Minister Narendra Modi's road show started from Junagadh and ended at Gokul Circle via KEM Road, Head Post Office and Roshni Ghar intersection, passing through Jassusar Gate and MM Ground. After which the Prime Minister left for Delhi. A huge crowd of supporters was seen during the road show and the supporters were not only seen standing in queues to get a glimpse of the Prime Minister, but were also seen running along as far as possible to get a glimpse again and again.

Road show organized to ensure victory

BJP took out this road show to ensure the victory of BJP candidates from both the assembly seats of Bikaner city, Bikaner East and Bikaner West seats respectively. From Bikaner East, BJP has fielded former royal family member and current MLA Siddhi Kumari from Bikaner, while from Bikaner West it has given ticket to Jethanand Vyas.

Road show became possible due to Arjunram Meghwal

On behalf of BJP workers of Bikaner, a request was made to the party leadership regarding Prime Minister Narendra Modi's visit to Bikaner so that the enthusiasm of the workers could increase. Senior leaders of the party also wanted the PM to come to Bikaner and give a message to the public. Ultimately, respecting the wishes of the workers, Modi's visit was decided. Union Law Minister Arjunram Meghwal has played an important role in this.

This road show will ensure the victory of Jethanand Vyas

This road show will especially impact the Bikaner-West seat from where Dr. Bulaki Das Kalla, who is contesting for the 10th time on Congress ticket, is contesting against Jethanand Vyas, who joined BJP from Hindu Jagran Manch. Vyas is considered a staunch Hindutva leader. BJP wants to take advantage of his image.