बीकानेर: दो घरों में चोरी का मामला, युवकों ने शादी के कार्ड का बहाना बनाकर चुराई नकदी और जेवरें

 0
बीकानेर: दो घरों में चोरी का मामला, युवकों ने शादी के कार्ड का बहाना बनाकर चुराई नकदी और जेवरें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: दो घरों में चोरी का मामला, युवकों ने शादी के कार्ड का बहाना बनाकर चुराई नकदी और जेवरें

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना इलाके में पखवाड़ेभर पहले शादी का कार्ड देने आए युवक ने घर से नकदी और जेवर चुराए। मोतीगढ़ निवासी हमीद खां पुत्र नुरे खां ने दो व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि नौ दिसंबर को ग्वार की फसल निकालने के लिए सभी खेत गए हुए थे। दोपहर तीन से पांच बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़कर घुस गए। 

चोर घर से 90 हजार रुपए नकदी, 25 हजार रुपए नोटों की माला, सोने की गले की ठूसी, तीन तख्ती, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र एवं दो जोड़ी चांदी की पायजेब, एक किलोग्राम हाथ की पौंची, तीन कड़े, तीन लॉकेट चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि शाम को आठ बजे जब वह खेत से घर आए तो ताले टूटे हुए थे। तब पड़ोसियों ने कि दोपहर करीब तीन बजे दो युवक शादी के कार्ड हाथ में लेकर आए थे।

वहीं दूसरी ओर देवासर निवासी मनीराम नायक के घर में भी चोरी की वारदात हुई है। उसने बताया कि 19 दिसंबर को परिवार के सभी लोग खेत में फसल का एकत्रित करने गए थे। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर घर से 90 हजार रुपए नकदी, 25 हजार रुपए नोटों की माला, सोने के लॉकेट तीन, कानों के लूंग एक नगर, बिछुड़ी तीन नग एवं 20 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।

खेत से शाम को आए तब वारदात का पता चला। वहीं एक अन्य मामला चक तीन केकेएम कंकराला निवासी पुनाराम पुत्र लुणाराम मेघवाल ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 21 दिसंबर को घर के सभी लोग खेत गए हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे वापस आए तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोर सोने-चांदी के जेवर व सात हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।

 

Bikaner: Case of theft in two houses, youth stole cash and jewelery on the pretext of wedding card.

Bikaner. In Chhatargarh police station area of the district, a young man who had come to give a wedding card a fortnight ago, stole cash and jewelery from the house. Hameed Khan, son of Nure Khan, resident of Motigarh, has registered a case of theft against two persons. According to the police, the complainant told that on December 9, everyone had gone to the fields to harvest the guar crop. Between 3 and 5 in the afternoon, unknown persons broke the lock of the house and entered.

The thieves stole 90 thousand rupees in cash, a garland of 25 thousand rupee notes, a gold necklace, three plates, three rings, a mangalsutra and two pairs of silver anklets, one kilogram of hand pumps, three bangles, three lockets from the house. . The victim told that when he came home from the farm at eight in the evening, the locks were broken. Then the neighbors noticed that around 3 o'clock in the afternoon two youths had come with wedding cards in their hands.

On the other hand, an incident of theft has also taken place in the house of Devasar resident Maniram Nayak. He told that on December 19, all the family members had gone to the fields to collect crops. Thieves entered the house from behind. The thieves stole 90 thousand rupees in cash, a garland of notes of 25 thousand rupees, three gold lockets, one earring, three pieces of beechuri and 20 thousand rupees in cash from the house.

The incident came to light when he returned from the fields in the evening. Another case has been registered by Punaram son of Lunaram Meghwal, resident of Chak 3 KKM Kankrala. He told in the report that on December 21, all the people of the house had gone to the fields. When we came back at 1.30 in the afternoon, the locks of the rooms in the house were broken. The thieves stole gold and silver jewelery and seven thousand rupees in cash.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT