PM मोदी की बड़ी सौगात : राजस्थान में रेलवे स्टेशन, आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण

 0
PM मोदी की बड़ी सौगात : राजस्थान में रेलवे स्टेशन, आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

PM मोदी की बड़ी सौगात : राजस्थान में रेलवे स्टेशन, आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राजस्थान में विकास को जैसे पंख लग गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए 17000 करोड रुपए से भी ज्यादा की रेलवे योजनाओं का शिलान्यास किया था। उसके बाद अब फिर से अरबों रूपों की रेलवे योजनाओं को लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में रेलवे स्टेशन और रेलवे यातायात को लेकर कई सौगात देने वाले हैं। यह तमाम विकास कार्य अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहे हैं।


16 रेलवे स्टेशन चिन्हित
रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशी करण ने बताया कि जयपुर मंडल के 16 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 10 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास पिछले साल अगस्त में हो गया था। बाकी बचे हुए 6 रेलवे स्टेशन 26 तारीख को शिलान्यास किया जाएंगे। कैप्टन शशी करण ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे राजस्थान में 44 रेलवे अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे । इनमें से कई लगभग तैयार हैं और अधिकतर काम शुरू होने के प्रक्रिया में है ।

करोड़ों रुपए में संवरेंगे राजस्थान के स्टेशन
कैप्टन शशी करण ने बताया कि सांगानेर स्टेशन पर 192 करोड रुपए, दौसा स्टेशन पर 15 करोड रुपए, राजगढ़ स्टेशन पर 13 करोड रुपए, खैरथल स्टेशन पर 13 करोड रुपए, नीमकाथाना स्टेशन पर 16 करोड रुपए, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर 15 करोड रुपए से ज्यादा के विकास कार्य होंगे। इन तमाम रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। इनमें से कई तो काफी पुराने हैं और बदहाल हालत में है। लेकिन अब उनके सीधे दिन आ गए हैं।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में लगातार राजस्थान में रेल सेवाओं का विस्तार किया है और यह काम लगातार जारी है।


   
   
   

PM Modi's big gift: Inauguration of railway station, ROB and underpass in Rajasthan

After the formation of the Bharatiya Janata Party government, development has gained wings in Rajasthan. Just a few days ago, Prime Minister Narendra Modi had laid the foundation stone of railway schemes worth more than Rs 17,000 crore for Rajasthan. After that, now again the government has made preparations for railway schemes worth billions of rupees. Prime Minister Modi is going to give many gifts regarding railway stations and railway traffic in many districts of Rajasthan on Monday, 26 February. All these development works are being done under Amrit Bharat Yojana.


16 railway stations identified
Railway CPRO Captain Shashi Karan said that 16 railway stations of Jaipur division have been identified. Of these, the foundation stone of 10 railway stations was laid in August last year. The foundation stone of the remaining 6 railway stations will be laid on 26th. Captain Shashi Karan said that Prime Minister Modi will also lay the foundation stone and inaugurate 44 railway under bridges and over bridges across Rajasthan. Many of these are almost ready and most of the work is in the process of starting.

Rajasthan's stations will be renovated costing crores of rupees
Captain Shashi Karan told that Rs 192 crore at Sanganer station, Rs 15 crore at Dausa station, Rs 13 crore at Rajgarh station, Rs 13 crore at Khairthal station, Rs 16 crore at Neemkathana station, more than Rs 15 crore at Fatehpur Shekhawati station. There will be development work. State-of-the-art facilities will be provided at all these railway stations. Many of these are quite old and are in a bad condition. But now their bright days have come. It is noteworthy that Prime Minister Narendra Modi has continuously expanded rail services in Rajasthan in the last few days and this work is continuing.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT