श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  का आयोजन धूमधाम~आयोजन संबंधी पोस्टर का विमोचन दिव्यांग सेवा संस्थान

 0
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  का आयोजन धूमधाम~आयोजन संबंधी पोस्टर का विमोचन दिव्यांग सेवा संस्थान

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  का आयोजन धूमधाम~आयोजन संबंधी पोस्टर का विमोचन दिव्यांग सेवा संस्थान

बीकानेर।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसी कड़ी में आयोजन संबंधी पोस्टर का विमोचन मंगलवार  को महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के प्रतिनिधियों ने किया।महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के प्रतिनिधियों ने बताया कि दिव्यांग सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

 कार्यक्रम में मूक बधिर बालक बालिकाए कृष्ण भगवान के गीतों पर नृत्य करेंगे। मूक बच्चों के मन के भाव को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत करने वाले हैं भाव अभिभूत करने वाले इस प्रोग्राम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सहयोगी यों को आह्वान करने हेतु यह प्रोग्राम रखा गया है।
 

खास बात यह होगी कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति के भोजन की व्यवस्था की जाएगी। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र अध्यक्ष श्रुति बोथरा,सचिव वीरा मनीषा डागा एवं सदस्य वीरा सरिता जी बोथरा और वीरा बिंदु छाजेड़, सुभाष यादव, रोहिताश कुमार काटिया उपस्थित रहे।

संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि 6 सितंबर 2023 को शाम 6 बजे भजन कीर्तन, मूक बधिर बालक बालिकाए द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चो को  मुख्यधारा में लाने में नियमित सहयोग करने वाले व्यक्तित्व को  संस्थान वाले बालक बालिकाओं के द्वारा स्वागत अभिनंद किया जाएगा।

Organization of Shri Krishna Janmashtami with great pomp ~ Release of poster related to the event Divyang Seva Sansthan

Bikaner. The eve of Shri Krishna Janmashtami will be organized with great pomp. In this series, the poster related to the event was released by the representatives of Mahavir International Bikana Veera Center on Tuesday.Representatives of Mahavir International Bikana Veera Kendra told that a grand celebration of Shri Krishna Janmotsav is being organized by Divyang Seva Sansthan Gangashahar Bikaner.

 In the programme, deaf and dumb boys and girls will dance on the songs of Lord Krishna. This program has been organized to call upon the co-workers to register their presence in this emotional program that will present the emotional feelings of mute children through dance.
The special thing will be that food will be arranged for every person participating in the program. Mahavir International Bikana Veera Center President Shruti Bothra, Secretary Veera Manisha Daga and members Veera Sarita ji Bothra and Veera Bindu Chhajed, Subhash Yadav, Rohitash Kumar Katia were present.

Institute director Jetha Ram told that on 6 September 2023, at 6 pm, a cultural program will be performed by bhajan kirtan and deaf and dumb boys and girls. The personality who regularly helps in bringing the children of Disability Service Institute into the mainstream will be welcomed by the boys and girls of the institute.