नए जिले पर नया अपडेट, राजस्थान में 7 नए जिले हो सकते हैं रद्द!

 0
नए जिले पर नया अपडेट, राजस्थान में 7 नए जिले हो सकते हैं रद्द!
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नए जिले पर नया अपडेट, राजस्थान में 7 नए जिले हो सकते हैं रद्द!

राजस्थान में बनाए गए 17 जिलों में से 7 जिलों का फिर से विलय किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि समीक्षा के दौरान 7 नए जिले ऐसे पाए गए है जो नॉर्म्स पूरे नहीं कर रहे हैं। साथ ही अब इन जिलों को लेकर अफसर आपत्तियां लगा रहे हैं। अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान को नए जिलों का तोहफा दिया पर अब नई भजनलाल सरकार के आने के बाद इन जिलों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। 

खासकर इन तीन जिलों मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ के बारे में। कांग्रेस विधायक हरीशचंद्र मीना ने 24 जनवरी को विधानसभा में इसका प्रश्न भी लगाया था। इसके साथ ही कुछ और जिलों पर प्रश्नचिन्ह उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसे जिले भी बना दिए है, जहां पर सिर्फ तीन पुलिस थाने है। पुलिस सर्किल और उपखंड मुख्यालय भी नहीं के बराबर है। इससे अब सरकार का वित्तीय भार बढ़ेगा और साथ में आधारभूत संसाधनों की भी कमी रहेगी।

राजस्थान में नए जिले : हो रहा है मंथन
बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय और सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार के सामने आपत्ति रखी और 17 में से 7 जिलों को विलय करने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि अब इस पर सरकार और अफसर एकसाथ मिलकर मंथन कर रहे हैं।

राजस्थान के एक जिले में कम से कम 13 पुलिस थाने जरूरी
पहले पुलिस के 40 जिले थे, पर अब पुलिस के 57 जिले हो गए हैं। भिवाड़ी पुलिस जिला है पर सरकार ने भिवाड़ी को जिला नहीं बनाया। सात जिले तो ऐसे है जहां क्राइम दूसरे जिलों के मुकाबले 40 फीसदी से कम है। डीजीपी यूआर साहू ने कहा नए बनाए गए जिलों में से कुछ में 3 से 5 थाने ही हैं। जहां एसपी नियुक्त करने जरूरत नहीं है। इस बारे में सरकार से भी बात की जाएगी और राय मांगेंगे तो नए जिलों को लेकर रिपोर्ट देंगे। एक जिले में कम से कम 13 पुलिस थाने तो होने ही चाहिए।

राजस्थान में नए जिलों के बनने से वित्तीय भार बढ़ेगा
चर्चा में है कि नए जिलों के बनने से वित्तीय भार बढ़ेगा। कई कार्यालय व नए भवन बनाने होंगे। इससे सरकार पर वित्तीय भार बढ़ेगा। जिन जिलों के बारे में चर्चा है उनमें अजमेर रेंज के केकड़ी, भरतपुर रेंज के गंगापुर, बीकानेर रेंज के अनुपगढ़, जयपुर रेंज के दूदू व खैरथल, जोधपुर रेंज के फलौदी व बलोतरा, पाली रेंज के सांचोर व उदयपुर रेंज के सलूंबर जिले का विलय किया जा सकता है। इन जिलोेंं में पुलिस थाने नाममात्र के है। दूदू जिले में तो तीन ही पुलिस थाने हैं।

कांग्रेस विधायक हरीशचंद्र मीना के सवाल का जवाब
वहीं 24 जनवरी को विधानसभा में कांग्रेस विधायक हरीशचंद्र मीना ने अपने प्रश्च में पूछा था कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को प्रदेश में तीन नए जिले मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ बनाने की घोषणा की गई थी? यदि हां, तो क्‍या उक्त जिलों की अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है? विवरण सदन की मेज पर रखें। साथ ही यह भी बताएं कि क्या सरकार उक्त जिलों की अधिसूचना जारी कर उक्‍त का सीमांकन करवाने का विचार रखती है यदि हां, तो कब तक व नहीं, तो क्यों? विवरण सदन की मेज पर रखें।

तब राजस्थान सरकार ने इसके जवाब में कहा
अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उक्त घोषित जिलों के गठन एवं सीमांकन के संबंध में उच्च स्तर पर विचार-विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाना सम्भव होगा। प्रशासनिक सुधार विभाग के पत्र दिनांक 17.12.2023 में प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में राजस्व विभाग के 18 दिसंबर, 2023 को निकले आदेश से उच्च स्तरीय समिति (जिला गठन) को समाप्त किया जा चुका है। ऐसे में ये तीन जिले अस्तित्व में नहीं आ पाए हैं।


   
   
   

New update on new district, 7 new districts in Rajasthan may be cancelled!

Out of 17 districts created in Rajasthan, 7 districts can be merged again. It is being told that during the review, 7 new districts have been found which are not meeting the norms. Also now officers are raising objections regarding these districts. Ashok Gehlot government gifted new districts to Rajasthan, but now after the arrival of the new Bhajan Lal government, the picture regarding these districts is not clear.

Especially about these three districts Malpura, Kuchaman and Sujangarh. Congress MLA Harishchandra Meena had also raised this question in the Assembly on January 24. Along with this, question marks are being raised on some other districts. It is being told that the government has also created such districts where there are only three police stations. Police circle and sub-division headquarters are also negligible. Due to this, the financial burden of the government will increase and there will also be a shortage of basic resources.

New districts in Rajasthan: churning is going on
It is being told that the administrative officials at the police headquarters and secretariat put forward their objection to the government and advised to merge 7 out of 17 districts. It is being told that now the government and officers are brainstorming together on this.

At least 13 police stations are necessary in a district of Rajasthan
Earlier there were 40 police districts, but now there are 57 police districts. Bhiwadi is a police district but the government did not make Bhiwadi a district. There are seven districts where crime is less than 40 percent compared to other districts. DGP UR Sahu said that in some of the newly created districts there are only 3 to 5 police stations. Where there is no need to appoint SP. We will also talk to the government about this and if we ask for opinion, we will give a report regarding the new districts. There should be at least 13 police stations in a district.

Financial burden will increase due to formation of new districts in Rajasthan
It is being discussed that the financial burden will increase with the formation of new districts. Many offices and new buildings will have to be built. This will increase the financial burden on the government. The districts under discussion include Kekdi of Ajmer range, Gangapur of Bharatpur range, Anupgarh of Bikaner range, Dudu and Khairthal of Jaipur range, Phalodi and Balotra of Jodhpur range, Sanchore of Pali range and Salumber district of Udaipur range. May go. Police stations in these districts are nominal. There are only three police stations in Dudu district.

Answer to the question of Congress MLA Harishchandra Meena
On January 24, Congress MLA Harishchandra Meena had asked in his question in the Assembly that the previous government had announced the creation of three new districts Malpura, Kuchaman and Sujangarh in the state on October 6, 2023? If yes, has the notification of the said districts not been issued yet? Lay the details on the table of the House. Also tell whether the government intends to demarcate the said districts by issuing notification, if yes, then by when and if not, why? Lay the details on the table of the House.

Then the Rajasthan government said in response
Notification has not been issued. It will be possible to take a decision regarding the formation and demarcation of the above declared districts only after discussions at a higher level. In accordance with the instructions given in the Administrative Reforms Department's letter dated 17.12.2023, the High Level Committee (District Formation) has been abolished by the order of the Revenue Department issued on December 18, 2023. In such a situation, these three districts have not come into existence.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT