टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आमने सामने आ गई दो एक्सप्रेस ट्रेन

 0
 टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आमने सामने आ गई दो एक्सप्रेस ट्रेन

 टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आमने सामने आ गई दो एक्सप्रेस ट्रेन

राजस्थान के जैसलमेर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. सोमवार (5 फरवरी) को एक बड़ा हादसा हो सकता था. जब एक ही ट्रैक पर दो यात्री ट्रेन आमने सामने आ गए. हालांकि दोनों ट्रेन की गति काफी कम थी इस वजह से ट्रेन ड्राइवरों ने सामने आती ट्रेन को देख लिया और इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर यह ट्रेन आमने सामने टक्कर हो जाती तो सैकड़ों यात्रियों की जान का खतरा हो सकता था. हालांकि, जोधपुर डीआरएम द्वारा इस मामले पर कहा गया है कि ये एक टेक्नीकल गलती है. इस वजह से ट्रेन सिग्नल से आगे चली गई. इस मामले पर जांच होगी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

दरअसल, सोमवार को दोपहर 12.15 बजे के करीब जैसलमेर के पोकरण के गौमट रेलवे स्टेशन पर सिग्नल तकनीकी खराबी होने से एक ट्रैक पर दो यात्री ट्रेन आमने सामने आ गई. जब एक ट्रेन डायवर्जन प्वाइंट से थोड़ा आगे चली गई तो उसी ट्रैक पर पहले से एक ट्रेन मौजूद थी.

लालगढ़ एक्सप्रेस-साबरमती एक्सप्रेस आमने सामने
पोकरण से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर गोमट रेलवे स्टेशन के पास डायवर्जन प्वाइंट है. जहां से एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन को पास किया जाता है. लेकिन इसी प्वाइंट पर जैसलमेर से बीकानेर की ओर जा रही लालगढ़ एक्सप्रेस सिग्नल खराब होने के कारण डायवर्जन पॉइंट से आगे निकल गई. वहीं पोकरण से जैसलमेर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस उसी वक्त पोकरण की तरफ से आ रही थी. तब दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर खड़ी हो गई.

जानकारी के अनुसार दोनों ही ट्रेनों की गति धीमी होने के कारण हादसा टल गया. तकनीकी खराबी के चलते एक घंटे तक दोनों ट्रेन ट्रैक पर ही खड़ी रहीं. बाद में लालगढ़ एक्सप्रेस को पीछे लिया गया और दोनों ट्रेन को रवाना करवाया गया.

वहीं जोधपुर डीआरएम द्वारा इस हादसे को लेकर बयान जारी किया गया. इस बयान में कहा गया कि ये टेक्निकल चीज़ है कि एक ट्रेन वहां रुकेगी और दूसरी ट्रेन निकलेगी. वहां ट्रैक पर एक पॉइंट होता है, जिससे आगे ट्रेन के जाने पर सामने वाली ट्रेन का सिग्नल रेड हो जाता है. उस बिंदु से ट्रेन 2-4 मीटर आगे चली गई थी. जिसे सही कर दिया गया.


   
   
   

Major rail accident averted in Jaisalmer, two express trains come face to face on the same track

A major train accident has been averted in Jaisalmer, Rajasthan. A major accident could have happened on Monday (5 February). When two passenger trains came face to face on the same track. Although the speed of both the trains was very low, due to this the train drivers saw the oncoming train and a major accident was avoided. If this train had collided head-on, the lives of hundreds of passengers could have been in danger. However, Jodhpur DRM has said on this matter that this is a technical mistake. Because of this the train went ahead of the signal. It has not been confirmed whether there will be an investigation on this matter or not.

In fact, on Monday, around 12.15 pm, two passenger trains came face to face on a track due to a technical fault in the signal at Gaumat railway station in Pokaran, Jaisalmer. When a train went a little ahead of the diversion point, there was already a train on the same track.

Lalgarh Express-Sabarmati Express face to face
The diversion point is near Gomat Railway Station, about 3 to 4 kilometers from Pokaran. From where after one train leaves, another train is passed. But at this point, Lalgarh Express going from Jaisalmer to Bikaner went beyond the diversion point due to poor signal. Sabarmati Express going from Pokaran to Jaisalmer was coming from Pokaran at the same time. Then both the trains stopped on the same track.

According to the information, the accident was averted due to slow speed of both the trains. Due to technical fault, both the trains remained standing on the track for an hour. Later Lalgarh Express was taken back and both the trains were dispatched.

A statement was issued by Jodhpur DRM regarding this accident. In this statement it was said that it is a technical thing that one train will stop there and another train will depart. There is a point on the track, from which when the train passes, the signal of the train in front turns red. The train had moved 2-4 meters ahead from that point. Which was corrected.