राजस्थान से दर्दनाक खबर: 1 जनवरी को सरकारी नौकरी लगी, 15 मार्च को मौत...साथ में दो दोस्त भी मारे गए

राजस्थान से दर्दनाक खबर: 1 जनवरी को सरकारी नौकरी लगी, 15 मार्च को मौत...साथ में दो दोस्त भी मारे गए

राजस्थान से दर्दनाक खबर: 1 जनवरी को सरकारी नौकरी लगी, 15 मार्च को मौत...साथ में दो दोस्त भी मारे गए

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तीन बाइकों की टक्कर हुई है और इस टक्कर में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। चौथे की हालत बेहद गंभीर बनी हुर्ठ है। बाइकों पर चार ही युवक सवार थे। तीनों बाइक एक ही जगह पर इतनी तेजी से आपस में टकराई की चिथड़े उड़ गए। तीनों युवकों की पहचान की जा चुकी है। तीन जवान मौतों से घरों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा शाहपुरा इलाके से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे डी... अरनिया घोड़ा नाले के नजदीक हुआ है।


मां जयपुर जेल में जेलर के पद पर तैनात
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सवेरे अनिल मीणा अपनी बाइक लेकर शाहपुर में ही स्थित सरकारी स्कूल की ओर जा रहा था। वह वहां पर सरकारी शिक्षक नियुक्त हुआ था, इसी साल पहली जनवरी को। अनिल की मां जयपुर जेल में जेलर के पद पर तैनात है। बेटे की सरकारी नौकरी लगने के बा द परिवार में खुशी का माहौल था। मां अपने बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश रही थी।

सिर सड़क से टकराया और हर तरफ बिखर गया खून
अनिल जिस बाइक पर सवार था उस बाइक से दो बाइकें टकरा गई। पहले दो की टक्कर हुई और बाद में तीसरी बाइक आकर उनमें जा घुसी। बाइक सवारों के सिर सड़क से टकराए और खून - खून हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया। दूसरी बाइक पर सवार हेमराज और एक अन्य बाइक पर सवार महेन्द्र ने भी दम तोड़ दिया। अशोक नाम का युवक अस्पताल में भर्ती है। सबसे पहले मौके पर ही महेन्द्र की जान चली गई थी। उसके बाद अनिल और हेमराज ने देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Painful news from Rajasthan: Got a government job on January 1, died on March 15...two friends also died along with him.

A major road accident has occurred in Shahpura area of Bhilwara district of Rajasthan. Three bikes have collided and so far three have died in this collision. The condition of the fourth is very serious. Only four youths were riding on the bikes. All three bikes collided at the same place with such speed that they were blown to pieces. All three youths have been identified. There is chaos in the houses due to the deaths of three young people. The accident happened near the National Highway D... Arnia Ghoda drain passing through Shahpura area.


Mother posted as jailer in Jaipur jail
Police said that on Friday morning Anil Meena was going towards the government school located in Shahpur with his bike. He was appointed a government teacher there on January 1 this year. Anil's mother is posted as jailer in Jaipur jail. There was an atmosphere of happiness in the family after the son got a government job. The mother was looking for a girl for her son's marriage.

The head hit the road and blood splattered everywhere.
Two bikes collided with the bike on which Anil was riding. First two collided and later a third bike came and rammed into them. The heads of the bike riders hit the road and there was bloodshed. After this incident, the police admitted everyone to the hospital. Hemraj, who was riding on the second bike, and Mahendra, who was riding on another bike, also died. A young man named Ashok is admitted in the hospital. Firstly, Mahendra lost his life on the spot. After that Anil and Hemraj died in the hospital during treatment late at night.