राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

 0
राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

 

राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

रविवार देर रात को भाजपा की छठी और अंतिम सूची जारी हो गई, जिसमें बड़ा नाम गिर्राज सिंह मलिंगा का है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले मलिंगा को बाड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही अब 200 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे स्पष्ट हो चुके हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत बीजेपी ने रविवार देर रात अपनी छठी और आखिरी सूची जारी की, जिसमें बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. इसके साथ ही सभी 200 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ चुके हैं. रविवार सुबह ही बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन से ठीक पहले रविवार देर रात बीजेपी ने अपने शेष सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने इस बार एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया है. कांग्रेस से बीजेपी का दामन थामने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को बाड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है.

हालांकि, शनिवार को ही डॉ. प्रियंका चौधरी ने नॉमिनेशन फाइल किया था, लेकिन पार्टी ने दीपक कड़वासरा पर भरोसा जताया है. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने उनका नाम बाड़मेर से संभावित प्रत्याशी के रूप में चलाए जाने को अफवाह बताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी सार्वजनिक की थी.

परनामी का टिकट कटा : बता दें कि रविवार सुबह बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी करते हुए 15 कैंडिडेट की लिस्ट सार्वजनिक की थी, जिसमें 11 नए चेहरों को उतारा गया है, जबकि कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़ और भरतपुर से विजय बंसल को रिपीट किया गया था. इस सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी का नाम काटते हुए आदर्श नगर से रवि नैय्यर और सिविल लाइन से वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

RLP ने भी जारी की आठवीं सूची : उधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी आठवीं सूची जारी की है. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से सुनीता मीणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें आरएलपी का सिम्बल दिया है.

Last list of BJP released in Rajasthan, Girraj Malinga made candidate from Bari

BJP's sixth and final list was released late on Sunday night, in which the big name is Girraj Singh Malinga. Malinga, who left Congress and joined BJP, has been made the candidate from Bari. With this, now the faces of BJP candidates on 200 seats have become clear.

Jaipur. Under the Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP released its sixth and last list late on Sunday night, in which it announced the names of candidates from Bari, Barmer and Pachpadra. With this, faces of BJP candidates have been revealed on all 200 seats. BJP had announced the names of 15 candidates on Sunday morning itself.

Late on Sunday night, just before the last day of nomination for Rajasthan Assembly elections, BJP announced all its remaining candidates. This time BJP has not given ticket to even a single Muslim candidate. Girraj Singh Malinga, who joined BJP from Congress, has been made the candidate from Bari. At the same time, BJP has declared Deepak Kadwasara from Barmer and Arun Amra Ram Choudhary from Pachpadra as its candidates.


Although Dr. Priyanka Chaudhary had filed her nomination on Saturday itself, the party has expressed confidence in Deepak Kadwasara. Earlier, social activist Ruma Devi had made public the information on her social media handle, terming her name being run as a possible candidate from Barmer as a rumour.

Parnami's ticket canceled: Let us tell you that while releasing its fifth list on Sunday morning, BJP had made public the list of 15 candidates, in which 11 new faces have been fielded, while Prahlad Gunjal from Kota North, Babu Singh Rathod from Shergarh and Bharatpur. Vijay Bansal was repeated. In this list, the names of former state president Ashok Parnami and Arun Chaturvedi have been removed, Ravi Nayyar from Adarsh Nagar and senior journalist Gopal Sharma from Civil Line have been fielded.

RLP also released the eighth list: On the other hand, the Election Committee of the Rashtriya Loktantrik Party has released its eighth list in view of the upcoming assembly elections. RLP chief Hanuman Beniwal has expressed confidence in Sunita Meena from Rajgarh Laxmangarh and given her the symbol of RLP.