जानिये: बीकानेर में यूं होगा मोदीजी का स्वागत, ये रहेंगे गाड़ी में, इन रास्तों से गुजरेगी सवारी

 0
जानिये: बीकानेर में यूं होगा मोदीजी का स्वागत, ये रहेंगे गाड़ी में, इन रास्तों से गुजरेगी सवारी

जानिये: बीकानेर में यूं होगा मोदीजी का स्वागत, ये रहेंगे गाड़ी में, इन रास्तों से गुजरेगी सवारी

शाम को पहुंचेगा प्रधानमंत्री मोदी का रथ

सात प्रत्याशियों के लिए अलग से गाड़ियां

एक से डेढ़ घंटे बीकानेर की सड़कों पर भ्रमण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री,राजस्थान प्रभारी अरूणसिंह ने रोड-शो की तैयारी देखी

अर्जुनराम मेघवाल शाम को पहुंचेंगे

बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 20 नवंबर को बीकानेर में रोड-शो करेंगे। काफी मशक्कत के बाद भाजपा, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर मोदीजी के रोड-शो का रास्ता तय कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अरूणसिंह ने बीकानेर पहुंच रोड-शो की तैयारियों का मोर्चा संभाला। सिंह ने अलसुबह से भाजपा के नेताओं-पदाधिकारियों की मीटिंगें ली। इन मीटिंगों में कई मसलों पर चर्चा हुई। शाम को सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बीकानेर पहुंच जाएंगे।       

चार बजे आने का समय, एक से डेढ़ घंटे चलेगा रोड-शो:

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर चार बजे बीकानेर पहुंचने का समय है। चूंकि बीकानेर में रोड-शो के बाद सोमवार को कोई और कार्यक्रम नहीं है ऐसे में यह समय थोड़ा आगे भी हो सकता है। मोटे तौर पर प्रधनमंत्री एक घंटे में रोड-शो की दूरी तय करेंगे।         

जिस रथ में मोदी बीकानेर नगर भ्रमण पर निकलेंगे वह रथ रविवार देर शाम तक पहुंच जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी में प्रधानमंत्री के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।

बीकानेर जिले के सात विधानसभा प्रत्याशियों के लिए अलग से दो गाड़ियां होगी जो मोदी के काफिले में साथ चलेगी। इस काफिले में नेताओं-पदाधिकारियों की ज्यादा गाड़ियां शामिल नहीं होगी।       

अब जानिये कहां से, कहां तक रोड-शो करेंगे मोदीजी:

जूनागढ़ से रोड-शो शुरू होगा। यहां से सार्दुलसिंह सर्किल, रतनबिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटीपुल, जस्सूसरगेट, एमएम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड-शो खत्म होगा। यहां से सीधे नाल एयरपोर्ट जाकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

Know: Modiji will be welcomed like this in Bikaner, he will stay in the car, the ride will pass through these routes

Prime Minister Modi's chariot will reach in the evening

Separate vehicles for seven candidates

Prime Minister Modi will tour the streets of Bikaner for one to one and a half hours

BJP's National Organization Minister, Rajasthan in-charge Arun Singh saw the preparations for the road show.

Arjunram Meghwal will reach in the evening

Bikaner. Prime Minister Narendra Modi will hold a road show in Bikaner tomorrow i.e. on 20th November. After a lot of hard work, BJP, administration and security agencies together have decided the route for Modiji's road-show. Along with this, BJP's National Organization Minister and Rajasthan in-charge Arun Singh took charge of the preparations for the road show reaching Bikaner. Singh took meetings with BJP leaders and officials early in the morning. Many issues were discussed in these meetings. MP and Union Minister Arjunram Meghwal will also reach Bikaner in the evening.

Arrival time is 4 o'clock, road show will last for one to one and a half hours:

Prime Minister Modi is scheduled to reach Bikaner at 4 pm on Monday. Since there is no other program after the road show in Bikaner on Monday, this time may be a little later. The Prime Minister will cover the distance of the road-show in roughly an hour.

The chariot in which Modi will go on Bikaner city tour will reach there by late evening on Sunday. According to the information, along with the Prime Minister, his security personnel will be present in this vehicle.

There will be two separate vehicles for the seven assembly candidates of Bikaner district which will accompany Modi's convoy. Not many vehicles of leaders and officials will be included in this convoy.

Now know from where and to what extent Modiji will do the road show:

Road-show will start from Junagadh. From here, Prime Minister Narendra Modi's road show will end after reaching Gokul Circle via Sardulsingh Circle, Ratan Bihari Park, Main Post Office, Roshni Ghar Square, Chaukhuntipul, Jassusargate, MM Ground. From here we will go straight to Nal Airport and fly to Delhi.