विकास का पहिया नहीं थमेगा, वादा करता हूं : डॉ. कल्ला

विकास का पहिया नहीं थमेगा, वादा करता हूं : डॉ. कल्ला
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा है कि बीकानेर में विकास का पहिया कभी नहीं थमेगा नहीं। यह क्रम जारी रहेगा, बस इसके लिए कांग्रेस को फिर से लाए। डॉ. कल्ला ने शनिवार रात को कोचरों के चौक, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर सहित कई क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं और जनसम्पर्क के दौरान बीकानेर के विकास की बात पर समर्थन मांगा।
कोचारों के चौक में शनिवार रात को नुक्कड़ सभा रखी गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई। मोहल्लेवासियों की ओर से आयोजित सभा में डॉ. कल्ला ने जहां विकास के नाम पर समर्थन मांगा, तो लोगों ने भी जमकर उनका अभिनंदन किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में बीते पांच साल में विकास के दर्जनों कार्य हुए है। इसमें सडक़, नाली, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन सहित लगभग क्षेत्रों में विकास कार्य कराए गए है।
डॉ. कल्ला ने कहा कि बीजेपी के पास महज जुमलो के और गिनाने के लिए कुछ नहीं है। वहीं, राजस्थान में गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में इतनी योजना लागू की है। इसमें स्वास्थ्य बीमा योजना तो देश के लिए नजीर बन गई है। इसमें २५ लाख रुपए तक का उपचार फ्री है। कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड स्कीप पेंशन योजना लागू की है। इससे लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसी तरह जरुरतमंदों को फ्री राशन दिया जा रहा है। सरकार अस्पताल में इलाज फ्री, दवा फ्री, जांच फ्री है। आने वाले दिनों में कांग्रेस ने सात गारंटियां दी है।
छात्र राजनीति से कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटी कभी पूरी नहीं होती। अब राजस्थान में 450 रूपए में गैस सिलेंडर दे रहे है, तो क्यों न पहले इसे गुजरात या उत्तर प्रदेश से शुरू नहीं कर देते। कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार कांग्रेस मिजोरम, छतीसगढ, मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान में सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिनती योजनाएं आमजन को दी है, उसका हर तबके को फायदा मिल रहा है। यह अपने आप में देश के लिए विकास का उदाहरण है।
सर्वोदय बस्ती में किया जनसम्पर्क दौरान शनिवार शाम को डॉ.बीड़ी कल्ला सर्वोदय बस्ती में वार्ड ५५ में डॉ.कल्ला ने घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क किया। लोगों ने जमकर समर्थन दिया। इस मौके पर डॉ.कल्ला ने कहा कि हमारी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से हर घर का खर्च कम होता जा रहा हैं। सरकार ने 25 लाख तक का फ्री इलाज चिरंजीवी से दिया हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चिरंजीवी मे किडनी, हार्ट, लिवर ट्रांसप्लांट तक भी नि:शुल्क होता हैं। उन्होंने कहा कि आपके प्यार-सम्मान के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास, आपके स्नेह से अभिभूत और आनंदित हूं। कल्ला ने कहा कि आपके उत्साह ने कांग्रेस की विजय का जयघोष कर दिया हैं
जनसम्पर्क के क्रम में शनिवार को डॉ. कल्ला ने बंगला नगर में लोगों से संवाद किया। यहां पर बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने कल्ला का जमकर स्वागत और सत्कार किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी के हित मे काम करती हैं। आप महंगाई से मिली राहत के लिए वोट दें। 500 रुपये मे सिलेंडर आपके घरों तक लाने वाली कांग्रेस सरकार को वोट दें। 25 लाख का फ्री इलाज हमारी सरकार दें रही हैं, आप उसके लिए अपना समर्थन दें। बिजली के बिल मे जो कमी हो रही हैं, आप उसके लिए समर्थन दें। जनसम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जुटे।
The wheel of development will not stop, I promise: Dr. Kalla
Congress candidate from Bikaner West assembly constituency, Dr. Bulakidas Kalla has said that the wheel of development will never stop in Bikaner. This sequence will continue, just bring Congress back for this. Dr. Kalla sought support for the development of Bikaner during street meetings and public relations in many areas including Kochhar Chowk, Sarvodaya Basti, Bangla Nagar on Saturday night.
A street meeting was organized at Kocharon Chowk on Saturday night. A large number of people participated in it. In the meeting organized by the residents of the locality, where Dr. Kalla sought support in the name of development, people also greeted him enthusiastically. Dr. Kalla said that dozens of development works have been done in Bikaner in the last five years. In this, development works have been done in almost all areas including roads, drains, drinking water, electricity, education, health and tourism.
Dr. Kalla said that BJP has nothing to count other than mere statements. At the same time, Gehlot government in Rajasthan has implemented so many schemes during its tenure. In this, the health insurance scheme has become an example for the country. In this, treatment up to Rs 25 lakh is free. Kalla said that the state government has implemented the Old Skip Pension Scheme for the employees. Lakhs of employees will benefit from this. Similarly, free ration is being given to the needy. Treatment in government hospital is free, medicine is free and investigation is free. Congress has given seven guarantees in the coming days.
Kanhaiya Kumar, who came to Congress from student politics, targeted the BJP while addressing the people. He said that BJP's guarantees are never fulfilled. Now gas cylinders are being given for Rs 450 in Rajasthan, so why not start it from Gujarat or Uttar Pradesh first. Kanhaiya Kumar said that this time Congress is forming the government in Rajasthan along with Mizoram, Chhattisgarh, Madhya Pradesh. He said that in Rajasthan, every section of the society is getting benefit from the schemes given to the common people by Chief Minister Ashok Gehlot. This in itself is an example of development for the country.
Dr. Beedi Kalla did public relations in Sarvodaya Basti on Saturday evening. Dr. Kalla reached door to door in Ward 55 of Sarvodaya Basti and did public relations. People supported enthusiastically. On this occasion, Dr. Kalla said that due to the public welfare schemes of our government, the expenses of every household are decreasing. The government has given free treatment up to Rs 25 lakh from Chiranjeevi. You will be surprised to know that even kidney, heart and liver transplant is done free of cost in Chiranjeevi. He said that I have no words for your love and respect, I am overwhelmed and happy with your affection. Kalla said that your enthusiasm has declared the victory of Congress.
In the course of public relations, Dr. Kalla interacted with the people in Bangla Nagar on Saturday. A large number of people gathered here warmly welcomed and felicitated Kalla. Dr. Kalla said that Congress works in the interest of the common man. You vote for the relief from inflation. Vote for the Congress government which brings cylinders to your homes for Rs 500. Our government is providing free treatment worth Rs 25 lakh, you should support it. Please support the reduction in electricity bills. A large number of area residents gathered during public relations.
What's Your Reaction?






