बीकानेर में नई सरकार में कौन कौन बन सकता है मंत्री जानें

 0
बीकानेर में नई सरकार में कौन कौन बन सकता है मंत्री जानें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर में नई सरकार में कौन कौन बन सकता है मंत्री जानें

बीकानेर,अभी राजस्थान के नये मुख्यमंत्री के नाम पर दिल्ली की मुहर लगी नहीं है, उससे पहले ही बीकानेरी विधायकों ने मंत्री पद हासिल करने की तैयारियां शुरू कर दी है। नई सरकार के संभावित मंत्रियों में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी का नाम भी चर्चा में है। इस बार वे जीतते ही एक्टिव नज़र आने लगी है। उन्होंने मंगलवार को सूरसागर का निरीक्षण कर उसकी दुर्दशा जानी। तीन बार की विधायक सिद्धि कुमारी पर एकमात्र आरोप निष्क्रियता का रहा है। वें पंद्रह साल तक विधायक रहीं, सारा बजट आवंटित किया मगर निष्क्रियता के मामले में भी काफी आगे रहीं।

सूत्रों के मुताबिक विधानसभा जाने के नाम से ही परहेज करने वाली सिद्धि कुमारी की विधानसभा में उपस्थिति भी बेहद कम रही। ऐसे में वे मुख्यमंत्री फाइनल होने से पहले ही एक्टिवनेस दिखाने की कोशिश में है। बहरहाल, बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास भी काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं। उन पर वादों का काफी दबाव है।

रिजल्ट आने के अगले दिन से पश्चिम की दुर्दशा देखने जा रहे़ हैं। मौके से निर्देश भी दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वे भी मंत्री बनने की चाह रख रहे हैं। इसी तरह जिले के अन्य चार विधायक भी कहीं ना कहीं मंत्रिमंडल में जगह पाने की चाह रख रहे हैं। विश्लेषण करें तो छ: में से तीन विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने की रेस में आगे रह सकते हैं।

वहीं ऑप्शन के तौर पर चौथा नाम भी आ सकता है।राजकुमारी सिद्धि कुमारी, सबसे छोटी उम्र के युवा विधायक अंशुमान सिंह व खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का नाम इस सूची में सबसे आगे माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार इस बार राजस्थान सरकार बीकानेर को भी मंत्रिमंडल में जगह जरूर देगी। इनमें सबसे अनुभवी विधायक के तौर पर विश्वनाथ का नाम मजबूती से आगे हैं।

अशोक गहलोत सरकार में कांग्रेस ने खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल को मंत्री बनाया था। खाजूवाला बेल्ट को 2024 की दृष्टि से और अधिक मजबूत करने के लिए भी विश्वनाथ का नंबर मंत्रिमंडल में लगाया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री का जातीय समीकरण भी विश्वनाथ के नाम को प्रभावित करेगा। दूसरा नाम पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के पौत्र कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का है।

कोलायत से कांग्रेस सरकार ने भंवर सिंह भाटी को मंत्री बनाया। कोलायत को आगे के लिए पक्का करने के साथ ही युवाओं को साधने के लिए भी अंशुमान को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। वहीं तीसरा नाम राजकुमारी सिद्धि कुमारी का हो सकता है। सिद्धि कुमारी को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के पीछे तीन कारण मुख्य तौर पर हो सकते हैं। पहला कारण उनका महिला होना, दूसरा कारण राजघराना और तीसरा कारण चौथी बार विधायक बनना है। इसके अतिरिक्त साफ सुथरी छवि भी कारण हैं, लेकिन उनकी निष्क्रियता उनको मंत्रिमंडल में ना लेने के पीछे बड़ी वजह भी है।

इन तीनों के अतिरिक्त पहली बार विधायक बने जेठानंद व्यास का भी हो सकता है। जेठानंद को महज इस कारण से मंत्री बनाया जा सकता है कि वे कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे डॉ बीडी कल्ला के क्षेत्र से हैं। कांग्रेस सरकार के तीनों मंत्रियों के क्षेत्र में मजबूती के लिए नई सरकार अपने विधायकों को जगह दे सकती है।

Know who can become ministers in the new government in Bikaner

Bikaner, Delhi has not yet approved the name of the new Chief Minister of Rajasthan, even before that, Bikaneri MLAs have started preparations to get ministerial posts. The name of Bikaner East MLA Siddhi Kumari is also in discussion among the possible ministers of the new government. This time she started looking active as soon as she won. He inspected Sursagar on Tuesday and learned about its plight. The only charge against three-time MLA Siddhi Kumari has been of inaction. She remained an MLA for fifteen years, allocated the entire budget but was also quite ahead in inaction.

According to sources, the attendance of Siddhi Kumari, who had avoided going to the Assembly even in the name of going to the Assembly, was also very less. In such a situation, he is trying to show activity even before the Chief Minister is finalized. However, Bikaner West MLA Jethanand Vyas also seems to be quite active. There is a lot of pressure on him due to promises.

We are going to see the plight of the West from the next day after the results are announced. Also giving instructions from the spot. According to sources, he is also aspiring to become a minister. Similarly, four other MLAs of the district are also aspiring to get a place in the cabinet somewhere. If analyzed, three out of six MLAs can remain ahead in the race to get a place in the cabinet.

A fourth name can also come as an option. The names of Rajkumari Siddhi Kumari, youngest youth MLA Anshuman Singh and Khajuwala MLA Dr Vishwanath Meghwal are being considered at the forefront of this list. According to political analysts, this time Rajasthan government will definitely give place to Bikaner in the cabinet. Among these, Vishwanath's name is strongly ahead as the most experienced MLA.

In the Ashok Gehlot government, Congress had made Govind Ram Meghwal a minister from Khajuwala. Vishwanath's number can also be included in the cabinet to further strengthen the Khajuwala belt with a view to 2024. However, the caste equation of the Chief Minister will also affect Vishwanath's name. The second name is that of Kolayat MLA Anshuman Singh Bhati, grandson of former Irrigation Minister Devi Singh Bhati.

The Congress government made Bhanwar Singh Bhati a minister from Kolayat. Along with making Kolayat strong for the future, Anshuman can also be given a place in the cabinet to nurture the youth. The third name could be that of Princess Siddhi Kumari. There could be three main reasons behind Siddhi Kumari getting a place in the cabinet. The first reason is that she is a woman, the second reason is her belonging to the royal family and the third reason is that she is becoming MLA for the fourth time. Apart from this, his clean image is also a reason, but his inactivity is also a major reason behind not taking him into the cabinet.

Apart from these three, Jethanand Vyas may also become MLA for the first time. Jethanand can be made a minister only because he is from the area where Dr. BD Kalla was a minister in the Congress government. To strengthen the field of the three ministers of the Congress government, the new government can give place to its MLAs.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT