सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर बड़ा अपडेट, गोगामेड़ी और नवीन शेखावत के मोबाइल की जांच में खुलासा लॉरेंस गैंग से जुड़ा था नवीन शेखावत

 0
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर बड़ा अपडेट, गोगामेड़ी और नवीन शेखावत के मोबाइल की जांच में खुलासा लॉरेंस गैंग से जुड़ा था नवीन शेखावत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर बड़ा अपडेट, गोगामेड़ी और नवीन शेखावत के मोबाइल की जांच में खुलासा लॉरेंस गैंग से जुड़ा था नवीन शेखावत

बीकानेर,डीडवाना – सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के तार डीडवाना से भी जुड़े। अर्जुन माली नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों को जयपुर से भागने में किया था सहयोग। अर्जुन नाम का युवक डीडवाना के भाटी के बास का निवासी बताया जा रहा है। इसी के मोबाइल से किया दोनों ने फोन, डीडवाना के एक अन्य युवक पर भी संदेह, दोनों आरोपियों को डीडवाना से किराए की गाड़ी देने की जानकारी, पुलिस फिलहाल नहीं कर रही है कोई खुलासा।

सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड दो अभियुक्तों पर सर्वाधिक 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के दो आरोपियों पर सर्वाधिक पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को आदेश जारी किए गए हैं*।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अभियुक्त रोहित सिंह राठौड़ पुत्र गिरधर सिंह गांव जूसरिया थाना मकराना, नागौर हाल चांद बिहारी जसवन्त नगर, जयपुर एवं नितिन फौजी पुत्र कृष्ण जाट निवासी गांव डूंगराजाट, पुलिस थाना सदर जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के विरूद्ध बहुचर्चित श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकाण्ड अभियोग संख्या 567/2023 धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 427 भादस, 16, 18, 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व 3/25(1-AA), 27 आयुध अधिनियम 1959 पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण में दर्ज है*।

दोनों आरोपी अपनी उपस्थिति छुपाते हुए फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी के लिये आस पास के जिलों व राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई, परन्तु फरार अभियुक्तों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। अतः जो कोई भी इन दोनों अभियुक्तों के बारे में सही सूचना देगा, उसे प्रत्येक के लिए नगद 5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Big update regarding Sukhdev Gogamedi murder case, investigation of Gogamedi and Naveen Shekhawat's mobile revealed that Naveen Shekhawat was connected to Lawrence gang.

Bikaner, Didwana – Sukhdev Singh Gogamedi murder case was also linked to Didwana. A young man named Arjun Mali was detained by the police. Helped both the accused in escaping from Jaipur. A youth named Arjun is said to be a resident of Bhati Bas of Didwana. Both of them made the call from his mobile, another youth from Didwana is also suspected, information about giving a rented car from Didwana to both the accused, police is not making any disclosure at present.

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: Highest reward of Rs 5 lakh announced on two accused

On the instructions of Director General of Police Umesh Mishra, a maximum reward of Rs 5 lakh each has been announced on the two accused in the murder case of Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi. Orders in this regard have been issued from the police headquarters on Thursday*.

According to the order issued by Additional Director General of Police Crime Dinesh MN, accused Rohit Singh Rathore son of Girdhar Singh village Jusaria police station Makrana, Nagaur Hall Chand Bihari Jaswant Nagar, Jaipur and Nitin Fauji son of Krishna Jat resident of village Dungrajat, police station Sadar district Mahendragarh, Haryana. The well-known Shri Sukhdev Singh Gogamedi murder case case number 567/2023 has been filed against him under sections 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120B, 427 IPC, 16, 18, 20 of Unlawful Activities (Prevention) Act 1967 and 3/25(1) -AA), 27 Arms Act 1959 is registered at Police Station Shyamnagar, Jaipur South*.

Both the accused are absconding while hiding their presence. Search was conducted at possible places in the nearby districts and states for their arrest, but no trace of the absconding accused has been found yet. Therefore, whoever gives correct information about these two accused will be given a cash reward of Rs 5 lakh each.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT