बिग सावन क्वीन सीजन 11 में आज ऑडिशन का अंतिम मौका 

 0
बिग सावन क्वीन सीजन 11 में आज ऑडिशन का अंतिम मौका 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बिग सावन क्वीन सीजन 11 में आज ऑडिशन का अंतिम मौका 


बीकानेर । 92.7 बिग एफएम की तरफ से शादीशुदा महिलाओं के लिए चल रहे शहर के सबसे बड़े टैलेंट हंट "बिग सावन क्वीन सीजन 11 - जिओ अपना ख्वाब" में ऑडिशन देने के लिए महिलाओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है इसलिए एक दिन और महिलाओ को ऑडिशन देने केलिए दिया गया है ताकि अगर कोई प्रतिभाशाली महिला किसी कारण से ऑडिशन नही दे पाई है तो उसके पास एक अवसर और है जब आज रविवार 10 सितंबर सुबह 12 बजे से 2 बजे तक ओपन ऑडिशन आयोजित किया जा रहा है। ऑडिशन स्थल रहेगा "कमल ग्रुप ऑफ आर्ट्स एंड डांस इंस्टीट्यूट, बाबू हेरिटेज के सामने, ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार, जहां पर कोई भी शादीशुदा महिला आकर अपना ऑडिशन दे सकती है। ऑडिशन देने से पहले महिला प्रतिभागी को अपना नाम व्हाट्सअप करना होगा 9654274927 नंबर पर नाम लिखवाने के बाद प्रतिभागी को ऑडिशन की विस्तृत जानकारी भी दे दी जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)


इस बारे में बताते हुए आरजे रोहित ने कहा कि ये अंतिम मौका है इसके बाद में तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। अब तक हुए ऑडिशन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस कड़ी में ब्राह्मण स्वर्णकार भवन जेल रोड़, मद्रास स्कूल विश्वकर्मा गेट, ग्रीन हट कैफे सादुल गंज, अल्फा स्कूल स्वामी मोहल्ला, हाउस ऑफ एजुकेशन जेएनवी, महालक्ष्मी मंदिर उस्ता बारी, सबला मेला नत्थूसर गेट, अपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार, शांतिनाथ रेजीडेंसी मुरलीधर कॉलोनी,  तेरापंथ भवन गंगाशहर,  रानी बाजार, अग्रवाल भवन शिवबाड़ी रोड, आकाशदीप स्कूल करनी नगर, वृंदावन एनक्लेव, पवनपुरी साउथ, लकी मॉडल स्कूल चोपड़ा कटला, पारीक चौक, रेलवे ऑडिटोरियम, आरएसवी स्कूल जेएनवी, सेवग बगेची नत्थूसर गेट में हुए ऑडिशन में महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिनमें अब तक नेहा सोनी, विजयश्री सुथार, शशिकांता खत्री, सुष्मिता स्वामी, नेहा दिनोदिया, अनामिका श्रीमाली, ममता पुरोहित, सोनू राठौर, सोनू कंवर, वर्षा बैद, अंजू कोचर, शिखा गुप्ता, ऐश्वर्या चौधरी, पिंकी राठौड़, सोनिया शर्मा, रेणु वर्मा, अजीता बहड़, मृदु शर्मा, कविता सिंह, भाग्यश्री राठौर , दीपाली भोजक, ऋतु कटारिया, निशा शर्मा, सुनन्दी दवे फाइनलिस्ट के तौर पर चुनी गई ।

  इस कार्यक्रम में कोई भी शादीशुदा महिला भाग ले सकती है , उम्र की कोई सीमा नहीं है। ऑडिशन में अपना सामान्य परिचय, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और एक टास्क राउंड तीनों के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना जाता है और 25 फाइनलिस्ट के बीच ग्रैंड फिनाले होगा।
"बिग सावन क्वीन सीजन 11" कार्यक्रम की हर अपडेट के लिए आरजे रोहित बीकानेर फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े रहे।

 बिग एफएम बीकानेर के सेल्स हेड पंकज पारीक सहयोगियों का जिक्र करते हुए बताते हैं कि "बिग सावन क्वीन सीजन 11" की प्रस्तुति है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से और मुख्य प्रायोजक हैं चंद्रकला ब्रोकिंग, लोटस डेयरी और बाबा ब्रांड शुद्ध सरसों तेल ।  इसके अलावा विशेष सहयोगी है गुडविल आई एंड जनरल हॉस्पिटल, गार्डन सिटी, टीएन ज्वेलर्स, ग्रीन एनर्जी, भीखाराम चांदमल, परम चश्मा घर, इंदिरा आईवीएफ ।
 गिफ्ट पार्टनर है लुक्स ब्यूटी पार्लर, ड्रीम इलेक्ट्रो और कार्यक्रम के अन्य सहयोगी हैं श्री महावीर रांका सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेरक वक्ता श्री गोविंद भादू, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट, लॉयन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल, दैनिक लोकमत, हमारा बीकानेर फेसबुक पेज, टीवी आरएम न्यूज़, माय सिटी दिलसे।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT