पेपर लीक में एसआईटी का गठन, CM भजन लाल शर्मा की 10 प्राथमिकताएं, 450 रुपए में गैस सिलेंडर…

 0
पेपर लीक में एसआईटी का गठन, CM भजन लाल शर्मा की 10 प्राथमिकताएं, 450 रुपए में गैस सिलेंडर…
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

पेपर लीक में एसआईटी का गठन, CM भजन लाल शर्मा की 10 प्राथमिकताएं, 450 रुपए में गैस सिलेंडर…

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार की 10 प्राथमिकताएं तय की है। इन्हें सीएम ने राजस्थान के लिए पीएम मोदी की गारंटी बताया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। पेपर लीक समेत अन्य मामलों के लिए एसआईटी का गठन करने की प्राथमिकता बताई है।

सीएम भजन लाल शर्मा की 10 प्राथमिकताएं

  1. सभी गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।
  2. प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर थाने में महिला डेस्क होगी। एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन होगा।
  3. पेपर लीक सहित अन्य मामलों के लिए एसआईटी का गठन।
  4. पारदर्शी सरकार स्थापित करेंगे और भ्रष्टाचार-माफिया राज खत्म करेंगे।
  5. कांग्रेस राज में जिन किसानों की जमीन नीलाम हुई, उन्हें उचित मुआवजा देने के लिए नीति बनाएंगे।
  6. 800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केन्द्र स्थापित करेंगे।
  7. सभी छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
  8. पर्यटन क्षेत्र में दो हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
  9. पीएम किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए करेंगे।
  10. अगले पांच वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे।

सभी वेबसाइटों पर ये प्राथमिकताएं
राज्य सरकार की सभी वेबसाइटों पर ये प्राथमिकताएं नजर आ रही है। इसमें 450 रुपए में गैस सिलेंडर, ढाई लाख सरकारी नौकरी सहित कई वायदें हैं।

 

Formation of SIT in paper leak, 10 priorities of CM Bhajan Lal Sharma, gas cylinder for Rs 450…

In order to fulfill the promises made by the BJP government of Rajasthan, Chief Minister Bhajanlal Sharma has set 10 priorities of his government. CM has described these as PM Modi's guarantee for Rajasthan. CM Bhajanlal Sharma said that all poor families will be given gas cylinders for Rs 450. Priority has been given to form SIT for other cases including paper leak.

10 priorities of CM Bhajan Lal Sharma
All poor families will be given gas cylinders for Rs 450.
There will be Mahila police station in every district and Mahila desk in every police station. Anti Romeo squad will be formed.
Formation of SIT for other cases including paper leak.
Will establish a transparent government and end corruption and mafia rule.
We will make a policy to give proper compensation to the farmers whose land was auctioned during the Congress rule.
Will establish regional heritage centers with an investment of Rs 800 crore.
Will provide free education to all girl students from KG to PG.
With an investment of Rs 2,000 crore in the tourism sector, five lakh youth will be trained and provided employment opportunities.
PM will donate Rs 12 thousand to Kisan Samman Nidhi.
Will provide 2.5 lakh government jobs in the next five years.

These preferences across all websites
These priorities are visible on all the websites of the state government. There are many promises in it including gas cylinder for Rs 450, 2.5 lakh government jobs.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT