बीकानेर: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

 0
बीकानेर: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

बीकानेर: जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के स्टेट हाइवे पर गांव जेतासर के स्टेंड पर अनियंत्रित वर्ना कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी और एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में दोनों युवकों सहित बाइक सवार दो जनें घायल हो गए। 

सभी घायलों को आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार एक वर्ना कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तोलियासर की ओर जा रही थी। जेतासर स्टेंड पर स्कूल जाने के लिए खड़े मोहनराम और बाबूलाल को टक्कर मार दी गई। 

वहीं, सामने तोलियासर दर्शन करने जा रहे मुकेश कुमार और उनकी बहन विजयलक्ष्मी की मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी गई। चारों घायल हो गए और सभी को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया।


   
   
   

Bikaner: Uncontrolled car hits people standing on the roadside, admitted to hospital

Bikaner: An uncontrolled Verna car hit two youths standing on the roadside at the stand of village Jetasar on the state highway in Sridungargarh town of the district and also hit a motorcycle. The car driver fled from the spot. In this accident, two bike riders including both the youths were injured.

All the injured were taken to the hospital by the servants of Apna Gaon Seva Samiti. According to the information, a Verna car was going towards Toliasar from Sridungargarh. Mohanram and Babulal, who were standing at Jetasar stand to go to school, were hit.

At the same time, the motorcycle of Mukesh Kumar and his sister Vijayalakshmi, who were going to visit Toliasar, was also hit. All four were injured and all were taken to the hospital, where they were treated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT